Etawah : टीचर की फावड़े से मार मार कर की हत्या, इस हालत में मिली लाश

इटावा जिले के भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटाहारा में सुबह करीब साढ़े 11 बजे जमीन विवाद में शिक्षक की फावड़े से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर पहुंचे CO और कोतवाली प्रभारी जांच में जुट गए.

CrimeTak

30 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:23 PM)

follow google news

Etawah Crime News : इटावा जिले के भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटाहारा में सुबह करीब साढ़े 11 बजे जमीन विवाद में शिक्षक की फावड़े से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर पहुंचे CO और कोतवाली प्रभारी जांच में जुट गए.

दिनेश जाटव निवासी गांव रामनगर छोला परिषदीय स्कूल में शिक्षक थे. करीब एक साल पहले उसने पास के गांव कटाहारा में दो बीघा जमीन खरीदी थी. परिवार वालों के मुताबिक गांव के कुछ लोग इस जमीन पर कब्जा करना चाहते थे.

इस दौरान करीब दो सौ मीटर दूर एक आम के पेड़ के नीचे बैठे आरोपियों ने उन्हें बुलाया. बातचीत के दौरान वह उसे धमकी देने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने फावड़े से उसकी हत्या कर दी. सूचना पर सीओ विजय सिंह व कोतवाल केएल पटेल मौके पर पहुंचे. लाश एक पेड़ के नीचे पड़ी हुई थी और पास में खून से लथपथ फावड़ा पड़ा था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

NOTE : ये खबर CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहीं Shruti Upadhyay ने लिखी है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp