DOG & Murder: मेरा कुत्ता कुत्ता, तुम्हारा कुत्ता टॉमी। सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ अरसा पहले इस एक वॉक्य ने तूफान मचा रखा था...और सोशल मीडिया से निकलकर ये जुमला हर किसी की जुबान पर छा गया था। और लोगों ने पालतू कुत्तों (Pet) को लेकर अलग तरह की धारणाएं बनानी शुरू कर दी थीं।
Tamilnadu Crime: पालतू डॉग को कुत्ता कहा तो बुजुर्ग किसान को पीट पीटकर मार डाला
ADVERTISEMENT
23 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)
लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि किसी के पालतू कुत्ते को कुत्ता कहना किसी की जान पर भारी पड़ सकती है। लेकिन तमिलनाडु के डिंडीगुल ज़िले से एक सनसनीखेज़ वाकया सामने आया। यहां एक किसान को किसी के पालतू कुत्ते को कुत्ता कहना उसकी मौत का कारण बन गया। सुनने में ये बात बेशक अजीब लगे मगर ये सच है।
ADVERTISEMENT
तमिलानाडु के डिंडीगुल ज़िले के थाड़ीकोम्बू इलाके में इंसान की खाल में छुपे एक जानवर ने पड़ोस में रहने वाले एक किसान को सिर्फ इसलिए पीट पीटकर मार डाला क्योंकि उस किसान ने उसके पालतू डॉग को कुत्ता कह दिया था।
Tamilnadu Dog Crime: इस सिलसिले में पुलिस ने एक शिकायत दर्ज की है जिसमें एक 65 साल के किसान की पीट पीटकर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। असल में 65 साल के रायप्पन का अपने पड़ोस में रहने वाले से कुत्ते को लेकर विवाद चल रहा था। शिकायत यही थी कि पड़ोस का पालतू कुत्ता पड़ोसियों पर हमला करता रहता था।
और इस बात की शिकायत रायप्पन अक्सर अपने पड़ोसी से करता भी रहता था। आरोप है कि कुत्ते के मालिक विनसेंट और डेनियल हमेशा किसान और अपने दूसरे पड़ोसियों की शिकायतों को नज़र अंदाज कर देते थे।
विनसेंट और डेनियल के मुताबिक उसका पड़ोसी किसान रायप्पन और दूसरे पड़ोसी असल में आपस में रिश्तेदार भी हैं और उन सबने एक मुहिम के तहत कुत्ते को बदनाम करने के लिए शिकायत पर शिकायत करने का सिलसिला बना लिया था।
शुक्रवार को भी ऐसी ही एक शिकायत लेकर रायप्पन जब डेनियल के पास पहुँचा तो बात उस वक़्त बिगड़ गई जब रायप्पन ने कहा कि अपने कुत्ते को जंजीर में बांध कर रखो। डेनियल को रायप्पन के मुंह से कुत्ता शब्द अखर गया। और उसने कहा कि उसके पालतू को उसके नाम से पुकारो। जब रायप्पन ने उसे नाम से पुकारने के बजाए कुत्ता कहकर बुलाया तो डेनियल ने गुस्से में किसान के साथ हाथा पायी शुरू कर दी।
Tamilnadu Crime: इसी बीच चश्मदीदों के मुताबिक जब रायप्पन ने कुत्ते को मारने के लिए छड़ी उठाने की कोशिश की तो गुस्से में बौखलाए बैठे डेनियल और विनसेंट ने उस किसान को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। और तब तक पीटा जब तक कि किसान अधमरा नहीं हो गया।
मगर जब तक बेहोश रायप्पन को अस्पताल पहुँचाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई। रायप्पन की मौत के बाद डेनियल और विनसेंट दोनों ही मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।
ADVERTISEMENT