Swara Bhaskar : कौन है जिसने बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर को दी धमकी - पुलिस इस दिशा में कर रही है जांच

Swara Bhaskar : स्वरा भास्कर को जान से मारने की धमकी (Swara Bhaskar Death Threat) मिली है। इस सिलसिले में मुंबई MUMBAI पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

CrimeTak

30 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

Swara Bhaskar : स्वरा भास्कर को जान से मारने की धमकी (Swara Bhaskar Death Threat) मिली है। अभिनेत्री को एक पत्र के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ये धमकी भरा लेटर अभिनेत्री के वर्सोवा स्थित आवास पर भेजा गया। वर्सोवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वर्सोवा पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लेटर किस संचार माध्यम से स्वरा के घर पहुंचा। यानी ये लेटर सबसे पहले किसने, कब और किस POST BOX में डाला।

पुलिस का कहना है कि उस संबंधित POST BOX के आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जाएगा, ताकि पता चल सके कि ये हरकत किसने अंजाम दी है। ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लेटर भेजने वाला ने किस मकसद से ये लेटर भेजा ? मसलन क्या डराने के मकसद से ये लेटर भेजा गया या फिर इसके जरिए वारदात को अंजाम मकसद है ?

स्वरा भास्कर ने लेटर TWITTER के जरिए शेयर किया है। इसमें लिखा है - ‘देश के नौजवान तो ख़ैर सड़कों पर नौकरी की मांग कर रहे हैं, पर एक प्रजाति महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी सब सहेगी.. बस ऐतिहासिक सच और तथ्य नहीं सहेगी! इतना रोश पर नम्बर रेवारी में बैठे किसी चाचा का डाला है भाई ने।’

पत्र भेजने वाले ने खुद को देश का नौजवान बताया है और हिंदी में लिखे गए पत्र में कहा है - ‘अपनी भाषा को मर्यादा में रखो देश के युवा वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp