पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले नवीन जिंदल और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी

BJP leader Naveen Jindal Suspended: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) को लेकर विवादित टिप्पणी के मामले में बीजेपी से निकाले गए नेता नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी (Death threats) मिली है.

CrimeTak

29 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

Suspended BJP leader Naveen Jindal gets death threat: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) को लेकर विवादित टिप्पणी के मामले में बीजेपी से निकाले गए नेता नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी (Death threats) मिली है. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. नवीन जिंदल के मुताबिक, उन्हें कन्हैयालाल की गर्दन काटने का वीडियो भेजा गया. साथ ही उनकी और उनके परिवार की गर्दन काटने की धमकी दी गई है.

नवीन जिंदल ने ट्वीट किया
''आज सुबह क़रीब 6:43 बजे मुझको तीन ईमेल आयी है, जिसमें उदयपुर में भाई कन्हैयालाल की गर्दन काटने का विडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है मैंने PCR को सूचना दे दी है.''

राजस्थान के उदयपुर में हुई एक टेलर की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. टेलर की हत्या के बाद हत्यारों ने ऑनलाइन वीडियो भी शेयर किया. इसमें वे कह रहे हैं कि उन्होंने इस्लाम का बदला लेने के लिए ये कदम उठाया. उधर, हत्याकांड के बाद उदयपुर में हिंसा के भी कुछ मामले सामने आए.

इसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया. पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. बताया जा रहा है कि टेलर कन्हैयालाल ने 15 जून को पुलिस को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी और सुरक्षा मांगी थी. हालांकि, पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp