पैसों के लिए ललित मोदी के साथ Sushmita Sen? गोल्ड डिगर बुलाने पर भड़कीं सुष्मिता

SUSHMITA SEN GOLD DIGGER: सुष्मिता सेन ने उन लोगों की बोलती बंद की है जिन्होंने उन्हें गोल्ड डिगर बुलाया। इस ट्रोलिंग पर सुष्मिता सेन और ललित मोदी LALIT MODI दोनों ने रिएक्ट किया है।

CrimeTak

18 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)

follow google news

SUSHMITA SEN GOLD DIGGER: सुष्मिता सेन गोल्ड डिगर कहा जाने लगा है। इस ट्रोलिंग पर सुष्मिता सेन और ललित मोदी दोनों ने रिएक्ट किया है। सुष्मिता ने उन लोगों जवाब दिया है जिन्होंने कहा कि वे पैसों के लिए ललित मोदी के साथ हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टा पोस्ट पर हेटर्स को जवाब दिया।

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा - 'ये देखकर दिल टूटता है कि हमारे आसपास की दुनिया कितनी नाखुश और दुखी होती जा रही है। तथाकथित बुद्धिजीवी (intellectuals) अपनी मूर्खता के साथ...इग्नोरेंट लोग अपनी चीप और फनी गॉसिप्स के साथ, वो लोग जो मेरे कभी दोस्त नहीं थे और मेरे परिचित भी नहीं थे, मेरे बारे में बड़े विचार और मेरे कैरेक्टर के बारे में गहन जानकारी शेयर कर रहे हैं। मुझे गोल्ड डिगर बता रहे हैं। Ah ये जीनियस लोग।

साफ है कि सुष्मिता सेन को कुछ लोगों की ये बात पंसद नहीं आई, इसलिए उन्होंने ऐसे लोगों को जवाब दिया।

    follow google newsfollow whatsapp