मध्य प्रदेश के धार से रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट
ये कैसा अंधविश्वास : करंट लगा तो मरा समझ कीचड़ में लिटाया, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
What kind of superstition is this: if the current felt dead, he lay in the mud, doctors declared him dead madhya pradesh dhar news
ADVERTISEMENT
09 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
मध्यप्रदेश के धार जिले में अंधविश्वास का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स जिसकी करंट लगने से मौत हो गई थी उसे ज़िंदा करने के लिए परिजनों ने कीचड़ में सुला दिया. हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
ADVERTISEMENT
घटना धार जिले के सागौर की है. यहां मोती नगर में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे दो लोग बिजली की लाइन से करंट की चपेट में आ गए. इसके चलते सलमान नाम के शख्स की मौत हो गई जबकि उसका साथी इरफान इस घटना में घायल हो गया. लोगों को जैसे ही घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने घायल इरफान को अस्पताल में भर्ती कराया.
डॉक्टर से पहले ही मान लिया था मर गया
वहीं, लोगों ने बताया कि सलमान की सांस नहीं चल रही है. हालांकि, उस समय तक किसी डॉक्टर ने इस बात की पुष्टि नहीं की थी. इसके बाद भी वहां मौजूद लोग डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय अंधविश्वास में उसे कीचड़ में डाल दिया. इनका मानना था कि कीचड़ में डालने से जिंदा हो जाएगा. इसलिए लोगों ने सलमान के शव को लपेट कर कीचड़ में डाल दिया. इसके बाद घंटों देर तक उसके ज़िंदा होने का इंतज़ार करने लगे.
इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझाया कि उसकी सांस चल रही थी या नहीं, ये ड़ॉक्टरों से चेक करना चाहिए था. कई बार बिजले के झटके से बेहोशी हो जाती थी. ऐसे में उसे तुरंत अस्पताल ले जाना था ना कि कीचड़ में डालना था. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के समझाने पर लोग माने
धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि ये घटना सागौर थाने की है. बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसकी जानकारी पर उसके परिवार और रिश्तेदार पहुंचे. परिवार के लोगों की मान्यता था कि इसे मिट्टी वाले कीचड़ में डाल देने से जिंदा हो जाएगा. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली. सूचना पर पुलिस ने लोगों को काफी देर तक समझाया तब जाकर शव को कब्जे में लिया जा सका.
ADVERTISEMENT