सिद्धार्थ शुक्ला के स्ट्रगल की पूरी कहानी!

Popular होने से पहले Sidharth Shukla के स्ट्रगल की कहानी बेहद ही लम्बी, actor की जगह interior designer बनना था सपना, Read the latest breaking news, crime stories in Hindi, crime news on CrimeTak

CrimeTak

02 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

सिद्धार्थ शुक्ला ने एक मॉडल और एक्टर के तौर पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। लेकिन असल में उनका सपना एक्टर बनने का था ही नहीं, बल्कि वो तो हमेशा से एक इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने से पहले एक फॉर्मल कोर्स भी कर रखा था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था।

अच्छी नहीं थी सिद्धार्थ शुक्ला की फाइनेंशियल कंडीशन

किस्मत उन्हें मॉडलिंग की दुनिया की तरफ खींच रही थी लेकिन उनकी आर्थिक हालत उन्हें कोई छोटी मोटी नौकरी करने के लिए मजबूर कर रही थी। बता दें कि जब वो मॉडलिंग के बारे में सोच ही रहे थे तब अचानक उनके पापा का निधन हो गया। उनके सारे सपने टूट गए लेकिन उनकी मां बड़ी मजबूती के साथ उनका साथ दिया। और उन्होंने अपना सारा फोकस मॉडलिंग पर किया।

रफ्तार पकड़ने लगा सिद्धार्थ का करियर

2015 में सिद्धार्थ ने तुर्की में दुनिया के बेस्ट मॉडल का टाइटल जीता था। ये खिताब पाने वाले सिद्धार्थ पहले एशियन थे। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में ट्राई करना शुरु किया, नीचे दिया हुआ वीडियो उनके करियर का पहला ऑडिशन था। जिसे देखकर ही लगता है कि वो हर काम को कितना बखूबी निभाते थे।

सिद्धार्थ शुक्ला का पहला असाइनमेंट

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी विज्ञापनों में एक मॉडल के रूप में की। साल 2008 में उन्हें “बाबुल का आंगन छूटे ना” नाम के सीरियल में काम करने का मौका मिला और यही से उनकी टीवी और अभिनय करियर की शुरुआत हुई। मगर उन्हें सबसे ज़्यादा पॉपुलेरिटी बालिका वधु सीरियल में शिवराज शेखर के किरदार से मिली। इस सीरियल ने उन्हें टेलीविज़न का स्टार बना दिया। उसके बाद उन्होंने बहुत सारे सीरियलो में काम किया।

सिद्धार्थ शुक्ला का फिल्मी सफर

सिद्धार्थ शुक्ला बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू कर चुके है 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म “हम्प्टी शर्मा की दुलहनिआ” (Humpty Sharma Ki Dulhania) में उन्होंने अंगद बेदी का किरदार निभाया था। 2019 में वो कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 13 का ना सिर्फ हिस्सा थे बल्कि इस शो के विनर भी बने।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp