आर्यन खान की चैट से NCB के हाथ लगे सबूतों के आधार पर धीरे-धीरे इनके संपर्क में रहने वाले कई स्टार किड्स भी NCB की रडार पर आ गए हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस और अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए NCB ऑफिस बुलाया गया। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है।
NCB के निशाने पर 'स्टार किड्स'! इस मामले में इनके नाम तो सामने आने अभी बाकी हैं
Star kids are on the radar of ncb
ADVERTISEMENT
21 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
NCB की रडार पर ये स्टार किड्स भी हैं!
ADVERTISEMENT
NCB के करीबी सूत्र ने बताया कि आर्यन खान के टच में रहने वाले एक बड़े प्रोड्यूसर की बेटी, एक एक्टर के भतीजे, एक बड़े एक्टर की बेटी और एक बड़ी एक्ट्रेस की बहन भी NCB के रडार पर हैं। आर्यन के साथ इनके चैट भी मिले हैं। हालांकि ये साफ नहीं हो सका है कि आर्यन ने इनसे ड्रग्स को लेकर कोई बात की थी या नहीं। NCB के हाथ आर्यन के जो चैट्स लगे हैं, वो काफी पुराने हैं। ये भी जानकारी सामने आई है कि इनमें से एक ने देश भी छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक ये सभी आर्यन के साथ एक वॉट्सऐप ग्रुप का हिस्सा हैं। आने वाले वक्त में NCB इन्हें भी पूछताछ के लिए समन कर सकती है।
भारत छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं स्टार किड्स
बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों ने ये दावा किया कि आर्यन खान के ड्रग्स केस में गिरफ्तार होने के बाद बॉलीवुड के बहुत से स्टार किड्स भारत छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें लग रहा है कि अगर आर्यन खान के साथ ऐसा हो सकता है तो किसी के साथ भी हो सकता है।
एक्शन में आ गई हैं कंगना
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का ड्रग्स मामला सामने आने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनोट ने श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण और सारा अली खान पर निशाना साधते हुए कहा था कि अमीर स्टार किड्स अपने मैनेजर से पूछते हैं, 'माल है क्या।' इन चारों एक्ट्रेस से NCB की टीम पूछताछ कर चुकी हैं। कंगना का कहना है कि तथाकथित हाई सोसाइटी के अमीर स्टार किड, जो आला दर्जे और अच्छी परवरिश होने का दावा करते हैं, अपने मैनेजर से पूछते हैं, माल है क्या?
ADVERTISEMENT