RRB NTPC Protest : बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर बवाल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने करीब एक हजार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
RRB NTPC Protest: 'कुछ लोग छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं', छात्रों की पिटाई पर SSP का वीडियो वायरल
RRB NTPC Protest: 'कुछ छद्म लोग छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं', छात्रों की पिटाई पर SSP का वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT
27 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)
इसके साथ ही आक्रोशित छात्रों को मनाने की कमान खुद प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने संभाल ली है. बुधवार की शाम एसएसपी अजय कुमार छात्रों के बीच पहुंचे और भरोसा दिलाया कि बेगुनाह छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. इसके साथ ही एसएसपी अजय कुमार ने छात्रों को सचेत रहने की चेतावनी दी.
ADVERTISEMENT
एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि जिन खुराफाती तत्वों ने शरारत की थी, उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है और जिन पुलिसकर्मियों ने छात्रों के साथ बदसलूकी थी, उन्हें भी निलंबित किया जा रहा है. एसएसपी ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करने आया हूं कि मेरे लिए सभी बराबर हैं और मैं चाहता हूं कि शांति व्यवस्था बनी रही.
यहां देखें वीडियो-
अपने अनुभव को साझा करते हुए एसएसपी अजय कुमार ने कहा, 'मैं भी यहां का प्रोडक्ट रहा हूं, आईआईटी की तैयारी के लिए प्रयागराज आया था, यहां से तैयारी के बाद आईआईटी में सलेक्शन हुआ, फिर कुछ सालों तक विदेश में नौकरी की, इसके बाद जब वापस देश आया और यूपीएससी का एग्जाम दिया तो मेरा सलेक्शन बतौर आईपीएस हो गया.'
एसएसपी अजय कुमार ने कहा, 'कुछ छद्म लोग छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, ऐसे लोग छात्रों का भविष्य संजोते नहीं, बल्कि बर्बाद करते हैं, ऐसे लोगों से हमें सचेत रहने की जरूरत है, मैं चाहता हूं कि यहां पर आए छात्र मेहनत से तैयारी करें और नौकरी पाकर अपना जीवकोपार्जन करें.'
छात्रों पर पुलिस ने किया था लाठीचार्ज
गौरतलब है कि बिहार के कई जिलों की तरह प्रयागराज में भी मंगलवार को छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया था. छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम कर अपना विरोध जताया था, जिसके बाद पुलिस ने उनको खदेड़कर जमकर लाठीचार्ज किया था. इसके बाद पुलिस का कहर उन बेकसूर छात्रों पर टूटा, जिसमें उनका कोई कसूर नहीं था.
आजतक की टीम छोटा बघाड़ा के उस लॉज में पहुंची, जहां पुलिस ने अपनी बंदूक की बट से छात्रों को पीटा था. लॉज के अंदर पढ़ने वाले छात्रों ने आजतक से अपनी बात साझा की. छात्रों की नाराजगी प्रशासन के खिलाफ भी है और मौजूदा सरकार के खिलाफ भी. कई छात्र पुलिस के इस रवैये से घबराकर लॉज छोड़कर भी जा चुके हैं.
ADVERTISEMENT