Sonali Phogat Death: आज होगा पोस्टमार्टम, होटल में छिपा है राज ?
Sonali Phogat Death: तो क्या सोनाली फोगाट को जहर देकर मारा गया ? लेकिन क्यों ? क्या उनकी मौत अप्राकृतिक थी ? आखिरी समय में सोनाली के साथ सागंवान नाम का शख्स कौन था, उसका क्या रोल है? More on Crime Tak
ADVERTISEMENT
24 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)
Sonali Phogat Death: तो क्या सोनाली फोगाट को जहर देकर मारा गया ? लेकिन क्यों ?
ADVERTISEMENT
क्या उनकी मौत अप्राकृतिक थी ?
आखिरी समय में सोनाली के साथ सागंवान नाम का शख्स कौन था, उसका क्या रोल है ? क्या उसे पता है सच ?
आखिरी समय में सोनाली ऐसा क्या बोलना चाहती थी, जो वो बोल नहीं पाई ?
क्यों खाने के बाद उन्हें बैचेनी हो रही थी ?
सोनाली फोगाट को लेकर गोवा पुलिस इस तमाम एंगलस से जांच कर रही है। आज सोनाली का पोस्टमार्टम होगा, जिससे मौत का सही वजह का पता चल सकेगा। दो डाक्टरों की निगरानी में आज पोस्टमार्टम होगा।
सोनाली के बहन के आरोप
उनकी बहन रमन ने एएनआई (ANI) से कहा, "उसे दिल का दौरा नहीं पड़ सकता है। हम सीबीआई से उचित जांच की मांग करते हैं। मेरा परिवार यह मानने को तैयार नहीं है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। उसे ऐसी कोई चिकित्सा समस्या नहीं थी।"
एक अन्य बहन रूपेश ने एएनआई को कहा, 'उसे मौत से पहले सोमवार शाम को सोनाली का फोन आया। उसने कहा कि वह व्हाट्सएप पर बात करना चाहती थी और कुछ गड़बड़ चल रही थी। लेकिन उसने कॉल काट दिया और फिर नहीं उठाया'
मंगलवार सुबह मौत की सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य गोवा के लिए रवाना हो चुके हैं। सोनाली टिकटॉक स्टार के अलावा बिग बॉस में भी हिस्सा रही थीं। उनके पति की भी 2016 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। दोनों की एक बेटी है।
पुलिस के मुताबिक, भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की गोवा के एक रेस्तरां में खाना खाते वक्त तबीयत बिगड़ गई थी। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। मंगलवार देर शाम गोवा पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। सोनाली के परिवार ने भी साजिश का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस की थ्योरी
Sonali Phogat News : गोवा पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु (Unnatural Death) का मामला दर्ज किया है। गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने कहा, 42 वर्षीय फोगाट अपने स्टाफ के साथ गोवा गई थीं। सोमवार रात को वह एक रेस्तरां में थीं। उन्होंने असहज होने और तबीयत बिगड़ने की शिकायत की। उन्हें तुरंत सेंट एंथोनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। आखिरी समय में उनके साथ सांगवान नाम का शख्स मौजूद था। वो सोनाली का पीए है या पीएस, उसकी जांच चल रही है।
चिकित्सकों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। उनके शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। शक है कि खाने में कुछ गड़बड़ की गई है। सोनाली ने उनके साथ कोई साजिश होने की आशंका जताई थी। मंगलवार सुबह मौत की सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य गोवा के लिए रवाना हो चुके हैं। सोनाली टिकटॉक स्टार के अलावा बिग बॉस में भी हिस्सा रही थीं। उनके पति की भी 2016 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। दोनों की एक बेटी है अब पुलिस इस मामले के गवाहों के बयान दर्ज कर रही है।
कर्लीज़ रेस्तरां में रुकी थी सोनाली
रेस्तरां की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। सोनाली फोगाट की सुरक्षा में तैनात स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।
उधर, सोनाली फोगाट की मौत के मामले में जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने दो सदस्यीय समिति गठित कर दी है। समिति जांच कर रही है। कांग्रेस ने भी भाजपा नेता की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है।
ADVERTISEMENT