स्कूल में पढ़ाई के दौरान अचानक कोई अजगर सांप आ जाए तो क्या होगा? जाहिर है मन में खौफ और डर होना लाजमी है. इस स्कूल में तो क्लास के दौरान कमरे की खिड़की में ही अजगर आ गया. ये अजगर भी कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि 15 फुट लंबा.
गर्ल्स स्कूल की खिड़की में आया 15 फुट लंबा अजगर सांप, ऐसे किया गया स्नेक रेस्क्यू
Snake news : छत्तीसगढ़ के इस गर्ल्स स्कूल में पहुंचा 15 फुट लंबा अजगर सांप, ऐसे किया गया स्नेक रेस्क्यू Read more crime news on crime Tak website
ADVERTISEMENT
16 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)
इसे क्लास में पढ़ाई कर रही है एक लड़की ने देख लिया और शोर मचाया. जिसके बाद वहां मौजूद टीचर और अन्य सभी छात्र तेजी से बाहर निकल आए. आनन-फानन में छात्राओं को वहां से दूर किया गया और स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई.
ADVERTISEMENT
बताया जाता है कि करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा जा सका. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. ये मामला है छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का. यहां पर लड़कियों का एक स्कूल है. ये 12वीं तक का स्कूल है.
इसमें सोमवार को छात्राएं पढ़ने आईं थीं. बताया जाता है कि जब क्लास चल रही थी तभी एक छात्रा की नजर खिड़की में चढ़े अजगर पर पड़ गई. छात्रा उस अजगर को देखते ही डर गई. इस बारे में उसने अपने साथियों को जानकारी देते हुए शोर मचाने लगी.
इसके बाद अन्य टीचर्स को भी जानकारी दी गई. तब स्कूल प्रशासन की तरफ से स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई. मौके पर स्नेक रेस्क्यू करने वाले द्वारिका कोल पहुंचे. और फिर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को खिड़की से उतार दबोच लिया. इसके बाद उस अजगर को जंगल में छोड़ा गया. अजगर के स्कूल से लेकर जाने के बाद छात्राओं ने राहत की सांस ली.
ADVERTISEMENT