Wrestlers Protest Live: WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर चल रहे पलवानों के प्रदर्शन ने काफी तूल पकड़ लिया है. पहलवानों के इस आंदोलन में अब पंजाब के किसान भी जुट गए है. पंजाब से आए इन प्रदर्शनकारी किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी... आज नहीं, कल खुदेगी' जैसे नारे लगा दिए.
‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी’, जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट के दौरान लगे नारे
Wrestlers Protest Live: WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर चल रहे पलवानों के प्रदर्शन ने काफी तूल पकड़ लिया है.
ADVERTISEMENT
Wrestlers Protest Live:
08 May 2023 (अपडेटेड: May 8 2023 2:59 PM)
ADVERTISEMENT
पंजाब के प्रदर्शनकारी किसान भी अब एक्शन में दिखाई पड़ रहे है. किसान पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ धरने में शामिल हुए. अब पहलवान और किसान दोनो ही यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर डब्ल्यूएफआई प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहै है.
क्यों है बृजभूषण शरण सिंह विवादों में?
सात महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. इस वक्त देश के कई पहलवान स्टार जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं, जो शरण सिंह के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इन सभी का कहना है कि जब तक शरण सिंह गिरफ़्तार नहीं होते हैं, तब तक वे जंतर-मंतर पर ही बैठे रहेंगे.
पहलवानों के धरने की शुरुआत कैसे हुई और माँग क्या है?
18 जनवरी 2023 को देश के प्रमुख पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इस मामले में, खिलाड़ियों ने अपने बुनियादी सुविधाओं की कमी, वित्तीय अनियमितताएं, खिलाड़ियों और फेडरेशन के बीच अस्पष्ट संवाद, बुरा बर्ताव और बृजभूषण शरण सिंह का मन-माना रवैया जैसे कई आरोप लगाए गए.
उनमें सबसे गंभीर आरोप यौन शोषण से जुड़े थे. विनेश फोगाट ने रोते हुए कहा कि बृजभूषण सिंह और कोच, नेशनल कैंप में महिला रेसलर्स का यौन उत्पीड़न करते हैं. खिलाड़ियों के धरने के बीच, खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ से 72 घंटे के अंदर आरोपों पर जवाब देने के लिए नोटिस भेजा था. 21 जनवरी को भारतीय कुश्ती महासंघ ने अपनी जवाबी चिट्ठी में पहलवानों के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा था कि उनके पास यौन उत्पीड़न का एक भी आरोप नहीं आया है और न ही कभी इस पर शिकायत मिली है.
ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरिश कुमार अंशुल ने लिखी है
ADVERTISEMENT