Singer KK Passes Away Updates : केके की मौत के मामले में केस दर्ज, चेहरे और सिर पर चोट के निशान, सिंगर की Last वीडियो

Singer KK Passes Away Updates: केके (kk singer) का निधन 31 मई की शाम कोलकाता ( kolkata )में हुआ। वह कोलकाता में लाइव परफॉरमेंस रहे थे। sskm अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

CrimeTak

01 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)

follow google news

Singer KK Passes Away Updates: बॉलीवुड के सिंगर्स में से एक केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का निधन के बाद पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने असामान्य मौत का मामला दर्ज किया है। इस सिलसिले में पुलिस आयोजकों और होटल स्टाफ से पूछताछ करेगी। उनके चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले है। उधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने सिंगर की मौत पर दुख जाहिर किया है।

Singer KK Passes : केके का निधन 31 मई की शाम कोलकाता में हुआ। वह कोलकाता में लाइव परफॉरमेंस दे रहे थे। शो के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वह गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। केके के मौत की खबर से बॉलीवुड में शोक पसर गया है। उनके परिवार का हाल भी बुरा है।

Singer KK Passes : आज उनका परिवार कोलकाता पहुंचेगा। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर राहुल गांधी ने केके के निधन पर दुख जाहिर किया है।

    follow google newsfollow whatsapp