रात 3 बजे सिद्धार्थ शुक्ला को सीने में दर्द हुआ, सुबह 10:15 बजे अस्पताल में मृत घोषित

Siddharth Shukla had chest pain at 3 pm, was declared dead in the hospital at 10:15 am

CrimeTak

02 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

मुंबई से सौरभ वक्तानिया की रिपोर्ट

फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को रात 3 बजे के आसपास सीने में दर्द उठा था. उन्हें काफी बेचैनी हो रही थी. इसके बाद उन्होंने इस बारे में अपनी मां को जानकारी दी थी. मां ने पानी पिलाकर उन्हें आराम करने की सलाह दी थी. फिर सिद्धार्थ सो गए थे. जानें पूरा घटनाक्रम :

रात 3-3:30 बजे : सिद्धार्थ शुक्ला को बेचैनी होने लगी और सीने में दर्द की शिकायत

रात 4 बजे : मां ने पानी पिलाकर सिद्धार्थ को कमरे में बेड पर सुला दिया

सुबह 8 से 9 बजे : सिद्धार्थ नहीं जगे तब मां ने कई बार उठाने की कोशिश की

सुबह 9:40 बजे : सिद्धार्थ शुक्ला को एंबुलेंस से कूपर अस्पताल ले आया गया

सुबह 10:15 बजे : कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने सिद्धार्थ को मृत घोषित किया

सुबह 11 बजे : डॉक्टरों ने मृतक की अलग-अलग टाइम पर 3 बार जांच की

दोपहर 3:45 बजे : मुंबई में सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमॉर्टम शुरू किया गया

शाम 6 बजे : फिल्म एक्टर का पोस्टमॉर्टम पूरा होने की उम्मीद

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp