इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर में से एक सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत ने सबको तगड़ा झटका दिया है. गुरुवार यानी कि 2 सितंबर की सुबह सिद्धार्थ की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई.
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के वक्त पास ही मौजूद थीं शहनाज गिल
Shahnaz Gill was present nearby at the time of Siddharth Shukla's death
ADVERTISEMENT
03 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि सिद्धार्थ इस दुनिया में अब नहीं है. सिद्धार्थ की खास दोस्त शहनाज गिल तो इतने सदमे में है कि वह कुछ बोल नहीं रही हैं. इसी बीच ये पता चला है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज की गोद में ही आखिरी सांस ली थी.
ADVERTISEMENT
एक रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ बुधवार यानी कि 1 सितंबर को रात 9:30 बजे घर वापस आए थे और तब उन्होंने बेचैनी होने की बात
बताई उस वक्त घर पर सिद्धार्थ की मां और शहनाज गिल मौजूद थे. उन्होंने सिद्धार्थ को नींबू पानी दिया फिर आइसक्रीम खिलाई ताकि
सिद्धार्थ को थोड़ा आराम लगे लेकिन सिद्धार्थ को आराम नहीं मिला. उन्हें फिर सीने में दर्द और बेचैनी होने लगी, तब उनकी मां और शहनाज ने उन्हें आराम करने के लिए कहा.
लेकिन सिद्धार्थ को नींद नहीं आ रही थी, तो उन्होंने शहनाज को अपने पास रुकने और पीठ थपथपाने के लिए कहा.1 बजे के करीब सिद्धार्थ शहनाज की गोद में ही सो गए. और नींद में ही उनकी मौत हो गई.
धीरे-धीरे शहनाज की आंख भी लग गई सुबह 7 बजे के आसपास जब शहनाज की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि सिद्धार्थ रात भर से एक ही पोजीशन में सोए हुए हैं.
कोई हलचल नहीं हो रही है. यह देख शहनाज ने सिद्धार्थ को जगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठे. ये देख कर शहनाज बुरी तरह घबरा गई और चिल्लाते हुए उन्होंने सिद्धार्थ की बहन को बुलाया जिन्होंने तुरंत ही फैमिली डॉक्टर को कॉल किया.
फैमिली डॉक्टर जब घर आए तो उन्होंने फौरन सिद्धार्थ को हॉस्पिटल ले जाने को बोला. जिसके बाद सिद्धार्थ को पास के ही कुपर हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
आपको बता दें कि सिद्धार्थ और शहनाज गिल की दोस्ती बिग बॉस 13 के दौरान हुई थी.फैंस को इनकी जोड़ी बेहद पसंद थी. प्यार से फैंस उन्हें सिडनाज बुलाते थे .
शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के बेहद करीब थी और कई मौकों पर वो सिद्धार्थ के लिए अपना प्यार जाहिर भी कर चुकी थी. ऐसे में सिद्धार्थ के यूं अचानक चले जाने से शहनाज को गहरा शॉक लगा है.
ADVERTISEMENT