सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद सदमे में हैं शहनाज गिल

Shahnaz Gill is in shock after the death of Siddharth Shukla

CrimeTak

02 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

2 सितंबर यानी की आज का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए किसी काले दिन से कम नहीं है. टीवी के टैलेंटेड, हैंडसम और फिटनेस फ्रीक सिद्धार्थ शुक्ला दुनिया को अलविदा कह गए. सिद्धार्थ की कभी भरपाई नहीं हो सकेगी. सिद्धार्थ के परिवार और चाहने वालों के लिए इस सदमे को झेलना बेहद मुश्किल है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला के ट्रेनर ने उनकी मां और उनकी दोस्त शहनाज गिल का हाल बताया है. शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के घर पर उनकी मां के साथ हैं. दोनों की हालत बेहद खराब है.

सिद्धार्थ के ट्रेनर उनकी मां को सांत्वना देने उनके घर गए थे. ट्रेनर ने कहा- मैं सिद्धार्थ की मां के पास बैठा रहा. उन्होंने कहा कि वे विश्वास ही नहीं कर पा रही हैं. उनको लग रहा है कि पीछे से वो आएगा और कहेगा कि मां ये दो मुझे, मां वो करो मुझे.

''सिद्धार्थ की मां मुझसे कहने लगी, मेरा बेटा तुझसे बहुत अटैच था ना. दिन में कितनी बार बातें करते थे तुम लोग. ये बात सच है कि सिद्धार्थ सोने से पहले मुझे कॉल करता था और सुबह उठते ही मुझसे ही बात होती थी. भई मैं सोने जा रहा हूं कि सुबह उठा लेना मेरा कॉल. मां को लेकर मैं बहुत कंसर्न था. क्योंकि सिद्धार्थ मम्मी के सबसे ज्यादा करीब थे. ''

''शहनाज भी वहीं बैठी हैं. शहनाज सिद्धार्थ के घर पर ही हैं. वो भी बेसुध थीं. वो ज्यादा बात नहीं कर रही थीं. बस एकटक बैठी थीं. शहनाज के अलावा इंडस्ट्री के भी कई लोग थे.''

शहनाज गिल के लिए ये दुख की घड़ी है. वे सिद्धार्थ शुक्ला के काफी करीब थीं. बिग बॉस 13 में उनकी मुलाकात हुई थी. शो में उनकी दोस्ती हुई और इस कदर गहरी हो गई कि उन्हें फैंस सिडनाज कहकर बुलाने लगे थे.

सिद्धार्थ ही मुंबई में शहनाज का सहारा थे. शहनाज गिल पंजाब से हैं. मुंबई में सिद्धार्थ उनका सपोर्ट सिस्टम थे. वे दोनों साथ में हैंगआउट करते थे. पार्टियां करते थे. शहनाज ने अपना पिछला बर्थडे सिद्धार्थ के घर पर ही मनाया था.

दोनों का बॉन्ड दमदार था. शहनाज और सिद्धार्थ कुछ दिनों पहले बिग बॉस ओटीटी में साथ नजर आए थे. दोनों एक म्यूजिक सिंगल पर भी काम करने वाले थे. लेकिन अब सिद्धार्थ के चले जाने की वजह से ये प्रोजेक्ट अधूरा रह गया.

    follow google newsfollow whatsapp