लॉज में चल रहा थी 'गंदी बात'! पुलिस ने पहुंचकर बिगाड़ा खेल, बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा

PUNE SEX RACKET STORY : लॉज में चल रहा था सेक्स रैकेट ! DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE .

CrimeTak

08 Dec 2021 (अपडेटेड: Jul 23 2024 6:05 PM)

follow google news

पंकज खेलकर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

PUNE SEX RACKET BUSTED : महाराष्ट्र के पुणे में मौजूद एक लॉज में धड़ल्ले से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। इस बारे में जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस के सामाजिक सुरक्षा सेल ने लॉज में छापा मारकर वहां दस महिलाओं को मुक्त कराया। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है, लेकिन एक आरोपी भागने में सफल हो गया।

पिम्परी चिंचवड़ पुलिस के सोशल सिक्यूरिटी सेल को सूचना मिली थी कि देहु रोड इलाके के किवले गांव के करीब मुंबई-बेंगलुरु हाइवे पर स्थित द्वारा रूम्स लॉज में बड़े पैमाने पर जिस्मफरोशी का कारोबार चलाया जा रहा है। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस के सोशल सिक्यूरिटी सेल की एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें 3 अधिकारी और 13 कर्मियों को शामिल किया गया। टीम में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं। इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने द्वारका रूम्स पर पहुंचकर छापेमारी की।

इस दौरान पुलिस ने लॉज से 10 पीड़ित महिलाओं का रेस्क्यू किया, जिनमें 4 महिलाएं पश्चिम बंगाल, 3 महाराष्ट्र, 2 कर्नाटक और 1 महिला असम की रहने वाली है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि द्वारका रूम्स लॉज का मैनेजर जबरन इन महिलाओं से जिस्मफरोशी करवाता था।

पुलिस के मुताबिक जिस्मफरोशी के लिए ग्राहक से एक घंटे के लिए एजेंट 3 हज़ार रुपये लेता था, लेकिन महिलाओं को सिर्फ 500 रुपये दिए जाते थे। पुलिस टीम ने महिलाओं को मुक्त कराया और पुणे के रेस्क्यू फाउंडेशन नामक NGO के हवाले कर दिया, जहां से उन्हें उनके परिवारवालों के हवाले किया जाएगा।

छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने लॉज से 2 मोबाइल फोन समेत 25 हज़ार 700 रुपये बरामद किए हैं। इस शर्मनाक कारोबार को चलाने वाले लॉज मैनेजर गवीरंगा गौड़ा को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया।

बॉक्सिंग मैच के पहले एक खिलाड़ी को आखिर क्यों करना पड़ता था सेक्स, जिससे विरोधी की जान बच सके!!नोएडा में चल रहा था सेक्स रैकेट ! ऑनलाइन बुकिंग के जरिए चलाया जा रहा था जिस्मफरोशी का कारोबार

    follow google newsfollow whatsapp