सीमा हैदर पर फिल्म बनाने वाले अमित जानी की कहानी: लूट, चेक बाउंस, जालसाजी, बलवा जैसे 1 दर्जन मामले दर्ज

Story of Amit Jani : सीमा हैदर पर फिल्म बनाने का दावा करने वाले अमित जानी पर एक दर्जन से ज्यादा क्रिमिनल केस दर्ज हैं. जानिए पूरी कहानी.

crime news amit jani

crime news amit jani

10 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 10 2023 7:05 PM)

follow google news

Seema Haider Film Amit Jani : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी पर फिल्म बनाने का दावा करने वाले प्रोड्यूसर अमित जानी का विवादों से गहरा नाता है. नवनिर्माण सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष और फिल्म निर्माता होने का दावा करने वाले अमित जानी पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इनमें लाखों रुपये के फ्रॉड से लेकर हत्या के प्रयास, पुलिसकर्मियों से भिड़ना, मारपीट, बलवा, हंगामा, लूटपाट समेत 16 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. 

अमित जानी पर एक बार 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित हो चुका है. एक बार समाजसेवा के लिए मंगाए गए 54 लाख रुपये के करीब कंबल की पेमेंट के लिए जो चेक दिया था वो भी बाउंस हो गया था. जांच अधिकारी बताते हैं कि अमित जानी पर ठगी के कई मामले भी हैं. हालांकि, खुद अमित जानी से जब इन मामलों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि हां ये मामले दर्ज हैं. ये सभी केस अदालत में हैं. ज्यादातर मामले राजनीति साजिश का हिस्सा हैं.

कौन है ये अमित जानी

Who is Amit Jani : अमित जानी का असली नाम अमित अग्रवाल है. ये मेरठ जिले के जानी नामक कस्बे के रहने वाले हैं. इसलिए अपने इलाके के नाम पर अपना नाम अमित जानी कर लिया. अमित जानी के विवाद की शुरुआत महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों को कथित तौर पर वहां के स्थानीय नेताओं की तरफ से उत्पीड़न का विरोध करते हुआ था. इस मामले को लेकर मेरठ में शिवसेना कार्यालय में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद यूपी में नव निर्माण सेना बनाई थी. खुद को कट्टरवादी हिंदू होने का दावा करने वाले अमित जानी पर अपराध की दुनिया के कई मुकदमे दर्ज हैं. 

इसकी शुरुआत आज से 13 साल पहले से ही है. अमित जानी पर मेरठ में साल 2010 से ही मुकदमे दर्ज हुए हैं. इनसे पहले देहरादून में चेक बाउंस होने के एक बड़े फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज हो चुका है. इसके अलावा साल 2012 में उस समय अमित जानी का नाम यूपी के डीजीपी तक पहुंच गया था जब पूर्व सीएम मायावाती की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया था. असल में साल 2012 में जब यूपी में सपा सरकार बनी तो उसके कुछ महीने बाद ही पूर्व सीएम बसपा सुप्रीमो मायावती की मूर्ति को ही क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ था. इस मामले में अमित जानी को जेल भेज दिया गया था. इस केस के बाद ही उस समय के यूपी के डीजीपी ने अमित जानी का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी तलब कर लिया था.

लूट, अवैध वसूली, हत्या का प्रयास समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज 

 

Amit Jani Criminal Cases : अमित जानी पर सिर्फ मामूली नहीं बल्कि गंभीर आपराधिक केस भी दर्ज हैं. 2012 में जब अमित जानी को लेकर काफी बवाल हुआ था तब उस समय के मेरठ एसएसपी के. सत्यनारायण ने मीडिया को बताया था कि अमित जानी के खिलाफ लूट, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, चेक बाउंस कर फ्रॉड करने जैसे कुल 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बाद भी अमित जानी पर साल 2023 तक अलग-अलग शहरों में मामले दर्ज होते रहे हैं. 

साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में अमित जानी ने मेरठ के सिवालखास से चुनाव भी लड़ा था. उस समय अपने शपथ पत्र में खुद पर 14 मामलों का जिक्र किया था. इनके अलावा अब तक 16 मुकदमों की जानकारी सामने आ चुकी है. अमित जानी को जेल भी भेजा चुका है.

अमित जानी पर दर्ज मुकदमे

 

साल 2010 में जिला अमरोहा के गजरौला में लूटपाट का मामला दर्ज.

साल 2010 में मेरठ के लालकुर्ती में बलवा, गाली गलौज समेत IPC की धारा-147, 148, 307, 427, 436, 504, 506 व 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था.

साल 2011 में अमरोहा में लूटपाट वाले मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित हुआ था.

मेरठ के लालकुर्ती थाने में ठगी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज, टीपी नगर थाने में साल 2012 में पुलिसकर्मियों से बदतमीजी मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत क्रिमिनल एक्ट में मुकदमा दर्ज.

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अमित जानी के क्रिमिनल आंकड़ों को लेकर ये सवाल उठाए, देखें ट्विटर पर क्या लिखा

 

54 लाख के कंबल लेकर फर्जी चेक देने का मामला

 

Amit Jani Seema Haider Case : हाल में ही अमित जानी पर चेक बाउंस कर फर्जीवाड़ा करने का एक और मुकदमा हुआ. ये मामला हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के आदेश पर पानीपत में दर्ज हुआ था. हालांकि, इस केस की शुरुआत दिसंबर 2021 में हुई थी. पानीपत के हैंडलूम कारोबारी इमरान ने दावा किया था कि उससे मिलने अमित जानी आया था. उसने बताया था कि वो जानी इंडस्ट्रीज का मालिक है. उसकी एक ब्रांच मेरठ में है. उसने कहा था कि पेमेंट डिलिवरी 1 महीने बाद होगी. असल में अमित जानी ने चुनाव के समय समाजसेवा के लिए 20 हजार से ज्यादा कंबल बांटने के लिए ऑर्डर दिए थे. 

सौदा तय होने पर हैंडलूम कारोबारी इमरान ने 1 जनवरी 2022 को 5 अलग-अलग बारी में कुल 54 लाख 60 हजार का माल मेरठ पहुंचा दिया था. उस समय अमित जानी ने 53.60 लाख के कुल दो चेक दिए थे. ये कहा था कि 1 लाख रुपये बाद में देगा. लेकिन साथ में ये भी कहा था कि अभी वो इस चेक को बैंक में नहीं लगाए. क्योंकि थोड़ी पैसों की तंगी चल रही है. इसके बाद इमरान ने जब 24 मार्च और 4 अप्रैल को जब चेक लगाया तो दोनों बाउंस हो गए थे. इसकी शिकायत करने पर खुद अमित जानी ने धमकाया था. इस मामले में एक साल बाद पानीपत में मार्च 2023 में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस बारे में पूछे जाने पर अमित जानी ने CRIME TAK को बताया कि हां ये केस दर्ज हुआ है. लेकिन इसमें हैंडलूम कारोबारी पर पहले ही हमने मेरठ में केस किया था. क्योंकि उसने अपने कंबल को भेजने के बाद फिर से गायब कर दिया था. इसके बाद भी वो पैसे चाहता था. 

Amit Jani की कराची टु नोएडा फिल्म का एक पोस्टर

अमित जानी ने क्या दी सफाई

 

एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे और कई जालसाजी केस को लेकर अमित जानी ने CRIME TAK से बात करते हुए अपनी सफाई भी दी है. अमित जानी ने कहा कि जब राजनीति में आते हैं तो विरोधी लोग भी होते हैं. वही लोग साजिश के तहत मेरे ऊपर केस दर्ज कराते रहते हैं. अभी केस कोर्ट में चल रहे हैं. रही बात चेक बाउंस की तो कंबल वाले मामले में कारोबारी खुद अपना सामान गोदाम से लेकर चला गया था. 

 

सवाल : क्या पहले कभी फिल्म बनाई या फिर उसका अनुभव है?

अमित जानी :  इस बारे में पूछे जाने पर अमित जानी ने कहा कि जब कन्हैया लाल मर्डर केस हुआ तभी मैंने ये फैसला किया था कि इस पर एक फिल्म बनाऊंगा. लेकिन फिल्म बनाने के लिए रजिस्टर्ड एक प्रोडक्शन कंपनी की जरूरत थी. इसलिए एक साल के भीतर ही कंपनी रजिस्टर्ड कराई. अभी किसी फिल्म को बनाने का अनुभव नहीं है. लेकिन अब दो फिल्में बनाने की तैयारी है. उसका ऑडिशन भी शुरू कर दिया है.

 

सवाल : सीमा हैदर की फिल्म की तैयारी शुरू हो गई लेकिन अभी पुलिस जांच पूरी ही नहीं हुई है, फिर कैसे फिल्म बनेगी?

अमित जानी : सीमा हैदर वाली फिल्म में सीमा नहीं रहेगी. बल्कि वो कन्हैया लाल मर्डर केस वाले में एजेंट की भूमिका में रहेगी. लेकिन कराची टू नोएडा जो सीमा हैदर पर फिल्म है उसमें किसी और को सीमा का रोल मिलेगा. पुलिस की जांच नहीं होने की वजह से ही अभी एक्टर एक्ट्रेस का चयन हो रहा है. उम्मीद है अगस्त में पुलिस की जांच पूरी हो जाएगी तो उसके बाद ही सितंबर से फिल्म का निर्माण शुरू करेंगे.

 

सवाल : सीमा हैदर को फिल्म में रोल के लिए कितने पैसे देंगे. क्या कोई बात हुई है.

अमित जानी : वैसे तो फिल्म में किसे कितने रुपये दिए जाएंगे. उसकी फीस को लेकर कोई बात सार्वजनिक नहीं की जाती है. ये प्रोडक्शन और एक्टर के बीच कॉन्ट्रैक्ट होता है. लेकिन इतना जरूर है कि कई लाख रुपये में कॉन्ट्रैक्ट साइन होगा. उस हम डिस्क्लोज नहीं करेंगे.

 

सवाल : आप पर चेक बाउंस से लेकर फ्रॉड और लूट, हत्या के प्रयास तक के केस हैं. ऐसे में आगे क्या होगा.

अमित जानी : देखिए हम पहले भी बता चुके हैं जितने भी हमारे ऊपर क्रिमिनल केस हैं वो कोर्ट में अभी चल रहे हैं. इनमें ज्यादातर मामले में साजिश के तहत फंसाया गया है. इसलिए लोग हमपर भरोसा कर सकते हैं. 

    follow google newsfollow whatsapp