UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की फेफना विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने आए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर की तेज हवा से स्कूल की दीवार धराशायी हो गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर लैंडिंग में तेज हवा से स्कूल की दीवार गिरी, देखें VIDEO
Viral Video: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर की तेज हवा से स्कूल की दीवार धराशायी हो गई
ADVERTISEMENT
23 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)
जेपी नड्डा मंगलवार को योगी सरकार में राज्य मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र तिवारी के लिए प्रचार करने फेफना विधानसभा के रतसर इंटर कॉलेज पहुंचे थे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. देखें VIDEO:-
ADVERTISEMENT
इस दौरान अपने भाषण में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि समाज को बांटना, तोड़ना, लड़ाना ये ही सपा-कांग्रेस का काम है. लोगों को डराना, मुसीबत में डालना, जमीन कब्जा करना, पैसा वसूली करना यही इनका काम है. रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाने की ताकत सिर्फ भाजपा में है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों ने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं, खून की होली खेली थी. कांगेस पार्टी राम मंदिर के केस को अटकाती थी, भटकाती थी. आपने मोदी सरकार को चुना, उसके बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया.आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है.
ADVERTISEMENT