VIRAL VIDEO : झंडा फहराने के लिए आपस में भिड़े गए स्कूल कर्मी, फिर हुआ ऐसा बवाल

बिहार के एक स्कूल में झंडोत्तोलन को लेकर हुआ विवाद, विद्यालय संचालक और वार्डन के बीच हुई खूब खिंचतान, वीडियो हुआ वायरल, Read crime news today in Hindi, crime news and cyber crime news on Crime Tak.

CrimeTak

27 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

Bihar Viral Video: बिहार के मधेपुरा जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां झंडोत्तोलन को लेकर वार्डन और संचालक के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. दरअसल, झंडा फहराने के लिए विद्यालय संचालक और वार्डन दोनों पूरी तैयारी में आए थे. हालांकि, संचालक राजेश कुमार जब झंडोत्तोलन के लिए तैयारी कर रहे थे तो वार्डन श्वेता भारती ने कहा कि झंडा वो फहराएंगी.

School Officials In Bihar Clashed

ये वीडियो बिहार (Bihar) के मधेपुरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का है. इस वीडियो में 26 जनवरी के अवसर पर झंडा फहराने के लिए स्कूल संचालक राजेश कुमार और वार्डन श्वेता भारती उलझ गए. दोनों झंडा फहराने की जिद करने लगे. पीछे मौजूद कुछ लोगों ने मामले को सुलझाने के लिए कहा कि झगड़िए नहीं आप दोनों की एक साथ फहरा दीजिए.

दोनों के बीच हुई खूब खिंचतान

लेकिन वार्डन नहीं मानीं. उनका कहना था कि झंडा तो वो ही फहराएंगी. श्वेता का कहना है कि 26 जनवरी को वे झंडा फहराएंगी और 15 अगस्त को राजेश कुमार. झगड़े को बढ़ता देख संचालक राजेश कुमार ने झंडे की डोर पकड़ कर खींचना शुरू कर दिया, जिसपर वार्डन श्वेता ने भी डोर पकड़ कर अपनी ओर खींची.

कुछ व्यक्ति दोनों को ऐसा व्यवहार करने से रोकते भी हैं क्योंकि इस से झंडे का अपमान होता है. लेकिन दोनों ही नहीं माने. इसी खींचतान में झंडा फहरा दिया जाता है. भारत माता की जय के साथ राष्ट्रगान शुरू हो जाता है. और दोनों अधिकारी भी लड़ना छोड़कर सावधान की मुद्रा में आ जाते हैं.

इस संबंध में डीपीओ सर्वशिक्षा वशीर नवाज ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में झंडोत्तोलन का अधिकार मुख्य रूप से संचालक को ही दिया गया गया है. ऐसे में अगर ऐसा हुआ है तो गलत है. हालांकि, वायरल वीडियों के संबंध में उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की है.

इधर, इस मामले में वार्डन ने पुरैनी थानाध्यक्ष और जिला कार्यलय पदाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायक की है. पत्र में उन्होंने संचालक पर अवैध रूप से पद पर रहने का आरोप लगाते हुए उन्हें झंडोत्तोलन से रोकने की जानकारी दी है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp