Sameer Wankhede Wife Kranti Letter : समीर वानखेड़े और एनसीपी मंत्री नवाब मलिक के बीच चल रहे विवाद का मामला बढ़ता ही जा रही है. अब समीर वानखड़े की पत्नी और फिल्म अभिनेत्री क्रांति रेडकर ने महाराष्ट्र के सीएम एक लेटर लिखा है. इस लेटर में क्रांति रेडकर ने मराठी अस्मिता का मुद्दा उठाया है. इसके साथ ही लिखा है कि शिवसेना के राज में एक महिला की गरिमा से मजाक हो रहा है.
समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी भेज लिख दी ये बात
समीर वानखेड़े और एनसीपी मंत्री नवाब मलिक के बीच चल रहे विवाद के चलते, समीर की पत्नी क्रांति रेडकर ने महाराष्ट्र के सीएम को लिखा लेटर, इंसाफ की मांग की, Read more crime news in Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
28 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
उन्होंने ये भी कहा है कि अगर आज बाला साहेब ठाकरे होते तो दावा कर सकती हूं कि कम से कम उन्हें मंजूर नहीं होता. सीएम उद्धव ठाकरे से उन्होंने मिलने के लिए समय भी मांगा है. लेकिन अभी तक इस बारे में सीएम कार्यालय से कोई अपडेट नहीं आया है. यानी ये साफ नहीं हुआ है कि सीएम उनसे मिलेंगे या फिर नहीं.
ADVERTISEMENT
माननीय सीएम उद्धव ठाकरे जी, मैं बचपन से शिवसेना को देखते हुए बड़ी हुई. बाला साहेब ठाकरे और छत्रपति शिवाजी से सीखा कि किसी पर अन्याय करो मत और खुद पर अन्याय सहो भी मत. उसी को ध्यान में रखते हुए आज मैं मजबूती से खड़ी हूं और अपने व परिवार के खिलाफ हो रहे निजी हमले के खिलाफ लड़ रही हूं.
सीएम के सामने सच्चाई रखने की मांग
Kranti Redkar : इस बारे में क्रांति ने मीडिया के सामने कहा कि हम सिर्फ सीएम से मिलकर पूरी सच्चाई बताना चाहते हैं. इसके लिए CM के निजी सचिव मिलिंद नार्वेकर से बात कर मिलने के लिए समय भी मांगा है. इनका कहना है कि हम उन्हें बताएंगे कि कैसे एक कैबिनेट मंत्री लगातार हमारे परिवार पर हमला कर रहे हैं और हमारी पर्सनल लाइफ को खुलेआम सार्वजनिक कर रहे हैं.
सीएम को लिखे लेटर में ये बातें हैं
Kranti Redkar news : माननीय सीएम उद्धव ठाकरे जी, मैं बचपन से शिवसेना को देखते हुए बड़ी हुई. बाला साहेब ठाकरे और छत्रपति शिवाजी से सीखा कि किसी पर अन्याय करो मत और खुद पर अन्याय सहो भी मत. उसी को ध्यान में रखते हुए आज मैं मजबूती से खड़ी हूं और अपने व परिवार के खिलाफ हो रहे निजी हमले के खिलाफ लड़ रही हूं.
सोशल मीडिया पर मौजूद लोग सिर्फ मजे ले रहे हैं. एक पत्नी और महिला के अलावा मैं एक कलाकार भी हूं. लेकिन मैं राजनीति नहीं समझती और मुझे उसमें पड़ना भी नहीं है. लेकिन फिर भी हमें राजनीति में लाया जा रहा है और रोज हमारी इज्जत उतारी जा रही है. आपसे उम्मीद है कि मुझे इंसाफ मिलेगा.
ADVERTISEMENT