मॉडल के 4 इंच छोटे करने थे बाल, सलून वाले ने पूरे बाल काट सिर्फ 4 इंच ही छोड़े, अब देना होगा 2 करोड़ का मुआवजा

salon had to cut the hair of the model wrongly, will have to pay a compensation

CrimeTak

24 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

Delhi Salon cut hair of model wrongly pay compensation: दिल्ली के एक नामी-गिरामी सलून को एक मॉडल के बाल काटने इतना महंगा पड़ा कि उसे दो करोड़ का मुआवजा देना पड़ेगा. य़े आदेश राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निस्तारण आयोग (NCDRC) ने दिया है.

दरअसल, सलून पर आरोप है कि उसने महिला के गलत तरीके से बाल काटे. इसके अलावा, गलत हेयर ट्रीटमेंट देकर बालों को स्थाई तौर पर नुकसान पहुंचाया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये सलून दिल्ली के एक बड़े होटल में है, जहां अप्रैल 2018 में आशना रॉय (Model Aashana Roy Hair news) अपने बालों के ट्रीटमेंट के लिए गईं थीं.

इसलिए 2 करोड़ रुपये का देना पड़ा मुआवजा : दरअसल, आशना रॉय हेयर प्रोडक्ट की मॉडल है. बताया जाता है कि उन्होंने कई बड़े हेयर केयर ब्रांड के लिए मॉडलिंग की है. अभी वो एक मॉडलिंग के लिए ही बालों की सेटिंग करा रहीं थीं. उन्होंने सलून कर्मचारी को 4 इंच बाल काटने को कहा था.

लेकिन सलून वाले ने 4 इंच कम करने के बजाय उल्टा कर दिया. दरअसल, उसने पूरे बाल की कटिंग कर सिर्फ 4 इंच ही बाल छोड़े. इस तरह मॉडल के बाल इतने छोटे हो गए कि उसे हेयर मॉडलिंग से हाथ धोना पड़ गया. इस तरह मॉडलिंग का काम ही बंद हो गया. इससे मॉडल को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा. मॉडल का कहना है कि ये मॉडलिंग उसके करियर के लिए बेहद जरूरी था लेकिन उसका अब सपना भी टूट गया.

Model Aashana Roy Hair news :उसने इस बारे में मैनेजर से शिकायत की तो उसने फ्री हेयर ट्रीटमेंट की पेशकश की. आशना रॉय का दावा है कि इस दौरान केमिकल से उसके बालों को स्थाई नुकसान हुआ. जिसे लेकर वो राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग पहुंची और तीन करोड़ रुपए मुआवजा मांगा.

बता दें कि इस मामले में अब आयोग ने आदेश दिया कि शिकायतकर्ता को दो करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए और ये मुआवजा 8 सप्ताह के भीतर शिकायतकर्ता को दी जाए.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp