साहिल की चाकू की नोंक पर थीं तीन जिंदगियां, सामने पड़ गई साक्षी, बाकी ये थे दो लोग

Sakshi Murder Case Update: साक्षी मर्डर केस में आरोपी साहिल ने दो दिन की पुलिस रिमांड के दौरान जो कुछ भी पुलिस को बताया वो हैरान करने वाला है क्योंकि उसके कबूलनामे के खुलासे से पता चलता है कि उसके चाकू की नोंक पर तीन जिंदगियां थीं...

साहिल ने कत्ल करने की कसम खाई थी

साहिल ने कत्ल करने की कसम खाई थी

01 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 1 2023 6:25 PM)

follow google news

Sakshi Murder Case Update: दिल्ली में रविवार यानी 28 मई की रात को जो दिल दहला देने वाला मर्डर हुआ उसका फसाना कम शब्दों में ऐसे भी कहा जा सकता है कि सुबह दोस्ती, शाम को दुश्मनी और रात को कत्ल। यानी जिस साहिल ने साक्षी को चाकुओं से गोद गोदकर और फिर पत्थर मार मारकर उसको मौत के घाट उतारा वही दोनों उस दिन सुबह एक दूसरे के दोस्त थे। लेकिन शाम होते होते दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई थी और रात गहराने से पहले साहिल ने कत्ल भी कर दिया था। 

हंसी मज़ाक और मर्डर का इरादा

वारदात से एक रोज पहले यानी 27 मई को साहिल को बाजार में साक्षी अपनी सहेली और झबरू के साथ मिले थे। चारो लोग वहीं खड़े होकर बात और हंसी मजाक करने लगे। इसी बीच अजय उर्फ झबरू ने कोई अश्लील बात कही जिसको सुनकर साहिल गुस्से से तमतमा गया, जबकि साक्षी और उसकी सहेली जोर जोर से हंसने लगीं, इस बात से आग बबूला होकर साहिल ने साक्षी को अजय से दूर रहने को कहा और वहां से चला गया। फिर वहां से जाने के बाद साहिल ने जमकर शराब पी। और वहां से अपना चाकू लेकर उसी गली में पहुँच गया जहां उसने साक्षी की हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक साहिल वहां इसी इरादे से गया था कि तीनों में से जो भी दिख गया उसे मौत के घाट उतार देगा।

कत्ल से पहले साहिल ने जमकर शराब पी

साक्षी पर उतार दिया सारा गुस्सा

इसी बीच साक्षी उसे नज़र आ गई जो उस वक़्त अपनी सहेली के घर जा रही थी। बस उसने साक्षी को पकड़कर उसे तब तक चाकू मारे जब तक उसका दम नहीं निकल गया। इतना ही नहीं उसके गुस्से का आलम ये था कि उसने साक्षी को चाकू मारने के बाद वहीं नाली के किनारे पड़ी पत्थर की सिल उठाकर उस पर तब तक पटकी जब तक उसे इस बात का यकीन नहीं हो गया कि उसका दम अब निकल चुका है...अब साक्षी जिंदा नहीं है।

तीन दोस्तो ने मिलकर उड़ाया था साहिल का मजाक

गुस्से में नहीं बनाया मर्डर का प्लान

कौन सोच सकता है कि जो लड़का सिर्फ दो मिनट पहले उसी जगह बड़े ही आराम से मामूली तरीके से घूम रहा है टहल रहा वो अचानक इतनी  भयानक हरकत कर देगा कि देखकर पूरी दुनिया सन्न रह जाएगी। ये सोचना भी बड़ा ही अजीब लगता है कि लेकिन साहिल ने जिस तरीके से साक्षी की हत्या की वो किसी भी सूरत में गुस्से में आकर की गई वारदात की तरफ इशारा नहीं करती, बल्कि साफतौर पर ये एक कोल्ड ब्लडड मर्डर यानी बड़े ही तसल्ली और इत्मीनान से किया गया खून कहा जा सकता है। 

मुंह खोला और सच बोला

वैसे अपनी गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने साहिल ने जब अपना मुंह खोला तो जो कुछ भी कहा वो भी कहीं न कहीं उसकी खतरनाक मानसिकता का सबूत है। लेकिन उसी पूछताछ में जिस एक बात की तरफ पुलिस का ध्यान बाद में गया वो तो और भी ज़्यादा हैरतअंगेज है। क्योंकि साहिल के निशाने पर अकेली साक्षी नहीं थी। बल्कि उसके चाकू की नोंक पर तीन लोग थे और इत्तेफाक से साक्षी सबसे पहले उसके हत्थे चढ़ गई और मारी गई। वर्ना साहिल ने सोच लिया था कि साक्षी, उसकी सहेली और अजय उर्फ झबरू में से जो भी सामने पड़ता उसकी हत्या करने का इराद करके ही साहिल वहां मौके पर पहुँचा था। और इसकी वजह थी वो मजाक जो उन तीनों ने मिलकर साहिल का उड़ाया था। 

एक मजाक भारी पड़ गया

बातों बातों में किए गए अश्लील मजाक ने ही साहिल को कातिलों की जमात में ले जाकर खड़ा कर दिया। साक्षी ने अपनी दोस्त और अजय की मौजूदगी में जिस तरह साहिल का अश्लील मजाक उड़ाया था उसी वक्त साहिल आग बबूला हो गया था और तभी उसने हत्या करने का इरादा कर लिया था। पुलिस की पूछताछ के मुताबिक साहिल ने तय कर लिया था कि वो तब तक चाकू मारता रहेगा जबतक कि दम न निकल जाए। पुलिस के एक अफसर के मुताबिक पूछताछ के दौरान साहिल ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से वो साक्षी को जानता था। जबकि चार महीने से ही उसकी और साक्षी की दोस्ती थी। 

    follow google newsfollow whatsapp