UP News: सहारनपुर की जेल में फैला एड्स, महिला समेत 24 HIV पॉज़िटिव

UP Crime: सहारनपुर की जिला जेल में एक महिला समेत 24 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए हैं। कुछ कैदियों के रिहा होने के बाद इस समय जेल में कुल 20 कैदी HIV पॉजिटिव मौजूद हैं।

CrimeTak

14 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)

follow google news

Saharanpur Jail News: दरअसल पिछले महीने जेल (Jail) में कैदियों (Prisoners) के ब्लड सैंपल (Blood Sample) लिए गए थे। सैम्पल की रिपोर्ट आने पर यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ये खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन की तरफ से जांच शिविर की पूरी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश शासन को भेज दी गई है।

सहारनपुर ज़िला जेल में एक NGO व स्वास्थ्य विभाग की मदद से समय-समय पर जाँच शिविर लगाया जाता है। अब इन HIV पॉज़िटिव कैदियों का उपचार जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी से शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि फिलहाल सहारनपुर जिला जेल में इस वक्त कुल 2150 कैदी बंद हैं।

सहारनपुर के जिला अस्पताल में सन 2013 में एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी सेंटर स्थापित किया गया था। इसमें करीब 2280 लोग HIV रजिस्टर्ड हैं और लगभग 2000 लोगों का इलाज ज़िला चिकित्सालय में स्थित एआरटी सेंटर में चल रहा है।

ज़िला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजीव मांगलिक का कहना है कि एक NGO द्वारा समय समय पर जेल में कैम्प लगाकर क़ैदियों की जाँच करायी जाती है। बीती 15 से 18 जून तक चार दिन का कैम्प लगाकर क़ैदियों की जाँच करायी गयी थी।

    follow google newsfollow whatsapp