Rape News: छात्रा ने प्रोफेसर पर कराया रेप का केस, पत्नी ने पीड़िता के पिता पर दर्ज कराई दुष्कर्म की FIR

Rape News: ग्वालियर में रेप के मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामले में केआरजी कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्रा ने रेप के आरोप लगाए हैं.

Crime News

Crime News

08 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 8 2023 7:00 PM)

follow google news

Rape News: ग्वालियर में रेप के मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामले में केआरजी कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्रा ने रेप के आरोप लगाए हैं. पहले पीड़िता और उसके परिवार के साथ समझौते के प्रयास किए गए थे, लेकिन बात सुलझाने में नाकामयाब रहे. इसके बाद प्रोफेसर की पत्नी भी थाने पहुंच गई और छात्रा और उसके पिता से 20 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया. पिता पर दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया गया है. सिरोल पुलिस ने प्रोफेसर की पत्नी की शिकायत पर छात्रा के पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है.

इस मामले में 23 वर्षीय छात्रा ने केआरजी कॉलेज में शिकायत की है. उसने बताया कि उसका एक पेपर बिगड़ गया था और तीन अप्रैल को वह बहुत उदास थी. इसी दौरान उसे कॉलेज के प्रोफेसर से मिलना पड़ा जो बायोटेक विभाग में काम करते हैं. प्रोफेसर ने उसे पास कराने का झांसा दिया था.

इसके बाद प्रोफेसर ने अपनी छात्रा को अपने साथ ले जाकर कार में उसके साथ रेप किया. छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर ने उसे धमकाया था. पीड़िता ने अपने परिवार को घटना के बारे में बताया. इसके बाद परिजन उसे थाने ले गए और FIR दर्ज कराई. रात में प्रोफेसर की पत्नी सिरोल थाने पहुंच गई पीड़िता के विरोध में आरोपी प्रोफेसर सिरोल थाना क्षेत्र के निवासी है.

उसने अपने खिलाफ आरोप लगाया कि उसे दाल बाजार में रहने वाले एक शख्स ने दुष्कर्म किया है. प्रोफेसर की पत्नी ने बताया कि उनकी बेटी के साथ उनके पति की दोस्ती थी. ये लोग ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये मांग रहे थे. इसी बीच, पीड़िता के पिता ने उसे साथ ले जाकर सिरोल इलाके में झाड़ियों में दुष्कर्म किया. सिरोल पुलिस ने इस मामले में भी FIR दर्ज करवाया.

    follow google newsfollow whatsapp