Bike Driver Rape : ऑनलाइन बाइक बुक कराकर सफर करने वालों को भी अलर्ट रहने की जरूरत है. खासतौर पर रात के वक्त में कोई लड़की सफर करे तो थोड़ी सावधानी बरतें. क्योंकि बाइक बुक कराकर घर लौट रही एक लड़की के साथ रेप (Rape) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ये घटना बेंगलुरू की है.
Rape News : बेंगलुरु में बाइक चालक ने लड़की के साथ किया रेप, ऑनलाइन की थी Rapido Bike बुकिंग
Rape News in Bengluru : बेंगलुरु में ‘बाइक टैक्सी’ चालक और उसके दोस्त ने युवती के साथ बलात्कार किया
ADVERTISEMENT
29 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरू में रैपिडो (Rapido Bike) से बाइक बुक कराकर एक लड़की अपने घर जा रही थी. इस लड़की ने अपने एक दोस्त के घर से दूसरे दोस्त के पास जाने के लिए बाइक बुक की थी. लेकिन आरोपी लड़का कहीं और ले गया और फिर दोस्तों के साथ मिलकर रेप किया.
ADVERTISEMENT
क्या है बाइक चालक द्वारा रेप का पूरा मामला
Rape News : ‘बाइक टैक्सी’ चालक और उसके दोस्त ने कथित तौर पर 22 वर्षीय युवती के साथ उस समय बलात्कार किया, जब पीड़िता ने कहीं जाने के लिए बाइक टैक्सी बुक की थी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार के बीच की रात में बेंगलुरू के इलेक्ट्रॉनिक सिटी थानाक्षेत्र में हुई। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि पीड़िता केरल की रहने वाली है। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त प्रताप रेड्डी ने कहा, ‘‘युवती ने एक मित्र के घर से दूसरे मित्र के पास जाने के लिए ‘Rapido’ से टैक्सी सेवा बुक की थी। रास्ते में चालक मौके का फायदा उठाकर पीड़िता को अपने स्थान पर ले गया, जहां उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती के साथ बलात्कार किया। अपराध के दौरान एक महिला भी मौके पर मौजूद थी।’’
रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 26 नवंबर को जब पीड़िता बीमार महसूस करने पर चिकित्सक के पास गई, तब मामला प्रकाश में आया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक दल की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है।
ADVERTISEMENT