Honeypreet Story : प्रियंका तनेजा से हनीप्रीत और अब रूहानी दीदी बनने की ये है पूरी कहानी

Ram Rahim And Honeypreet Story : राम रहीम ने हनीप्रीत का नाम अब रूहानी दीदी (Ruhani didi) कर दिया है. आखिर हनीप्रीत कौन है. उसका असली नाम क्या था. किससे शादी (Marriage) हुई थी. जानें पूरी कहानी.

CrimeTak

27 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

Ram Rahim Honeypreet Story : गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत दोनों इस समय चर्चा में हैं। अब मुंहबोली बेटी हनीप्रीत का नाम एक बार फिर से बदला गया है. इसका ऐलान बाकायदा राम रहीम ने किया है. राम रहीम ने यूपी के बागपत आश्रम में ऐलान किया कि अब हनीप्रीत का नाम रूहानी दीदी होगा. अब डेरे से जुड़े सभी लोग हनीप्रीत को रूहानी दीदी कहेंगे. ऐसे में हनीप्रीत कौन है (Who is Honeypreet). क्या उसका पहले से हनीप्रीत ही नाम था या फिर कुछ और. कैसे वो राम रहीम के संपर्क में आई. कैसे वो विवादित रही. आज हनीप्रीत की पूरी कहानी.

रूहानी दीदी बनाए जाने के पीछे ये हो सकती है वजह

माना जा रहा है कि हनीप्रीत को रूहानी दीदी बनाए जाने से एक तरह से अप्रत्यक्ष तौर पर उसे डेरा की पूरी ताकत मिल जाएगी. असल में काफी समय से राम रहीम के असली परिवार और हनीप्रीत के बीच डेरा के असली पावर को लेकर विवाद होने की बात कही जाती थी. लेकिन पेरोल पर आने के बाद जिस तरह से राम रहीम के कागजातों में उसके परिवार के लोगों का नाम हटाया गया और हनीप्रीत को डेरा से जुड़ी रूहानी दीदी का दर्जा दिया गया.

उससे ये माना जा रहा है कि हनीप्रीत को ताकत मिलेगी. हालांकि, डेरा की प्रमुख बनाए जाने की अटकलों पर खुद राम रहीम ने साफ कर दिया है कि डेरा प्रमुख वही था, वहीं हैं और वही रहेंगे. लेकिन आने वाले समय में हनीप्रीत को ही डेरा प्रमुख माना जा रहा है. ऐसे में रूहानी दीदी के नाम की घोषणा से डेरा पर हनीप्रीत का प्रभाव सबसे ज्यादा हो जाएगा.

राम रहीम की गिरफ्तारी पर पहली बार चर्चा में आई हनीप्रीत

Honeypreet : हनीप्रीत सबसे पहले तब सुर्खियों में आई थी जब 25 अगस्त 2017 को डेरा प्रमुख राम रहीम को सजा सुनाई गई थी। हनीप्रीत को गुरमीत राम रहीम के साथ 15 सीटर अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर में बैठा देखा गया था। गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद हेलीकॉप्टर में हनीप्रीत अकेली शख्स थी जो डेरा प्रमुख के साथ बैठी थी।

इसके बाद मीडिया में हनीप्रीत को लेकर तमाम खबरें आने लगीं। हनीप्रीत पर डेरा प्रमुख के समर्थकों को भड़काने का भी आरोप लगा था, जिसके बाद दंगे हुए थे. मामला सुर्खियों में आने के बाद हनीप्रीत अचानक गायब हो गई और उसे हरियाणा पुलिस ने मोस्ट वांटेड घोषित कर दिया।

अगस्त 2017 में राम रहीम की गिरफ्तारी के करीब 38 दिनों के बाद हनीप्रीत अचानक मीडिया के सामने आई और फिर सरेंडर कर दिया. इस बीच हनीप्रीत के पूर्व पति ने उन पर और डेरा प्रमुख के बीच संबंधों को लेकर कई आरोप लगाए थे। पूर्व पति के आरोपों को आगे जानेंगे. उससे पहले जानते हैं कि आखिर हनीप्रीत कौन है (Who is Honeypreet). उसकी शुरुआती कहानी क्या है. 

स्कूल में आशीर्वाद देने के दौरान राम रहीम और प्रियंका तनेजा (हनीप्रीत) की हुई पहली मुलाकात

Honeypreet Birth : हनीप्रीत इंसा का जन्म 21 जुलाई 1980 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था। हनीप्रीत का नाम बचपन में प्रियंका तनेजा था। उसने फतेहाबाद के प्राइवेट स्कूल (DAV) में पढ़ाई की। उनके स्कूल टीचर का कहना है कि प्रियंका तनेजा बहुत शर्मीली थीं और पढ़ाई में औसत दर्जे की छात्रा थीं। दसवीं कक्षा के बाद, उन्हें सिरसा के डेरा स्कूल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि गुरमीत राम रहीम एक दिन डेरा स्कूल की लड़कियों को आशीर्वाद देने गए थे, जहां उनकी मुलाकात पहली बार प्रियंका तनेजा से हुई थी।

 वह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की दत्तक पुत्री नहीं है। एक अदालत के आवेदन में, हनीप्रीत को रामानंद तनेजा की बॉयोलॉजिकल बेटी होने का दावा किया गया है और धार्मिक रूप से डेरा सच्चा सौदा, सिरसा (हरियाणा) के स्थायी निवासी संत गुरमीत राम रहीम इंसा द्वारा सामाजिक रूप से गोद लिया गया है।

हनीप्रीत के दादा पाकिस्तान से हरियाणा आए थे

हनीप्रीत के चचेरे भाई विजय तनेजा ने एक इंटरव्यू में मीडिया को बताया कि हमारे दादा पहले पाकिस्तान में रहते थे। भारत की आजादी के बाद, हनीप्रीत के दादा परिवार के साथ हरियाणा आए थे। मेरे दादाजी ने सिरसा में कपड़े की दुकान खोली थी। इस दुकान में गुरु शाह मस्ताना जी खरीदारी करने आते थे। तभी से हनीप्रीत का परिवार डेरा का भक्त बन गया।

हनीप्रीत के खिलाफ क्राइम केस

25 अगस्त 2017 को सुनवाई के दौरान हनीप्रीत को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में राम रहीम का कुछ सामान पकड़े देखा गया था. रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि राम रहीम की सजा के बाद उसने कथित तौर पर "(भीड़ को) हिंसा भड़काने का संकेत दिया"। हरियाणा पुलिस ने तब अदालत से राम रहीम के 'भागने' की साजिश रचने के आरोप में उसके खिलाफ राजद्रोह का आरोप लगाया था। उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। उस पर संदेह था कि वह झरझरा सीमा के रास्ते नेपाल भाग गई थी और सीमा पर पुलिस को अलर्ट पर रखा गया था।

 इस बीच, राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला में भड़की हिंसा के सिलसिले में वांछित 43 लोगों की सूची में हनीप्रीत सबसे ऊपर है। हरियाणा पुलिस द्वारा अपनी वेबसाइट पर जारी की गई सूची में वह अकेली महिला थीं। देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रही हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने 3 अक्टूबर, 2017 को गिरफ्तार किया था।

हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता का सनसनीखेज दावा

 गुरमीत राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने 22 सितंबर 2017 को करीब 1 घंटे तक मीडिया के सामने इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में विश्वास गुप्ता ने दावा किया था कि....

मेरे पिता शुरू से ही डेरा सच्चा सौदा के भक्त थे। मैं अपने पिता के साथ डेरा जाता था। मैं अपने पिता से ज्यादा राम रहीम का सम्मान करता था। मैं हनीप्रीत को शादी से पहले नहीं जानता था। 14 फरवरी 1999 को गुरमीत राम रहीम के कहने पर मेरी शादी हनीप्रीत से हुई थी। शादी से ठीक 2 दिन पहले गुरमीत राम रहीम ने कहा कि एक लड़की की शादी तय हो गई है। गुरमीत राम रहीम मुझे अपना दूसरा बेटा मानते थे। तो जैसे ही उसने शादी के लिए कहा, मैं और मेरा परिवार तुरंत तैयार हो गया।

 साल 1999 में शादी के दिन से लेकर 2009 के समय तक मेरी पत्नी लगातार गुरमीत राम रहीम के पास जाती थी। गुरमीत हमेशा कहा करता था कि मेरी बेटी मेरे साथ सुख-दुख बांटने आती है। उस दौरान मुझे कभी कोई शक नहीं हुआ। मैं हमेशा गुरमीत राम रहीम को भगवान मानता था। दिसंबर 2009 में, जब देश में बिग बॉस शो शुरू हुआ, तो गुरमीत राम रहीम ने अपने आश्रम (डेरा) में ही बिग बॉस की स्थापना की।

मेरे और हनीप्रीत के साथ कुल 6 जोड़ों को गुरमीत राम रहीम ने बिग बॉस की तरह 28 दिनों तक रखा। जब हम बिग बॉस के सीक्रेट हाउस में थे तब मेरे परिवार को इस बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। गुरमीत राम रहीम की ओर से हमारे परिवार को बताया गया कि सभी लोग विदेश चले गए हैं.

गुरमीत राम रहीम खुद बिग बॉस बने और सीसीटीवी कैमरों से सभी पर नजर रखी. इस खेल में भगवान की पूजा करने पर गलती की सजा दी जाती थी। यह सजा गुरमीत राम रहीम के अलग कमरे में दी गई। हनीप्रीत ने 28 दिनों तक बिग बॉस के खेल के दौरान जानबूझकर गलतियां कीं। ऐसा इसलिए किया गया ताकि वह पूरे 28 दिनों तक सजा के तौर पर गुरमीत राम रहीम के कमरे में रह सके।

लोग मजाक में कहते, तुम्हारी पत्नी, तुम्हारे साथ क्यों नहीं रहती

Honeypreet Ex Husband : विश्वास गुप्ता ने कहा था कि बिग बॉस के नतीजे 29वें दिन घोषित किए गए। हनीप्रीत को विजेता घोषित किया गया। गुरमीत राम रहीम ने हनीप्रीत को बिग बॉस विनर के तौर पर 50000 रुपये का इनाम दिया था। गुरमीत राम रहीम ने मुझे और हनीप्रीत को सप्ताह में दो से तीन दिन डेरे में रहने की पेशकश की। इस दौरान हनीप्रीत गुरमीत किसी बहाने राम रहीम के साथ उसकी गुफा में रहती थी।

कई बार लोग मेरा मजाक उड़ाते थे कि तुम्हारी पत्नी तुम्हारे साथ क्यों नहीं रहती। यह 2011 का साल था, जिसके बारे में मैं कहना तो नहीं चाहता था, लेकिन बताना भी जरूरी है। मैं उस गुफा के बाहर खड़ा था जहां रात को बाबा राम रहीम हनीप्रीत के साथ रुके थे। मैंने अंदर देखा तो गुफा का दरवाजा थोड़ा खुला था और दंग रह गया। मैंने गुरमीत राम रहीम और मेरी पत्नी दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा।

आपत्तिजनक हालत में देखा तो मिलने लगी थी धमकी

दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर मुझे धमकी मिलने लगी। डेरा में रहने वाले मेरे दो दोस्तों ने बताया कि बाबा (गुरमीत राम रहीम) ने तुम्हें मारने का आदेश दिया है। मैंने और मेरे परिवार ने इसी डर के कारण जुलाई 2011 में शिविर छोड़ दिया। हम अपने परिवार के साथ पंचकूला में रहने लगे।

इस दौरान पता चला कि डेरा के कुछ लोग मेरी जासूसी कर रहे हैं. यह देख मैंने पर्सनल सिक्योरिटी रखी थी। कुछ दिनों बाद मेरे पीछे चलने के शक में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से एक डायरी मिली। उस डायरी से पता चला कि ये लोग डेरे के लिए काम कर रहे हैं और वहां मेरी झटपट अपडेट भेज रहे हैं.

इसके बाद हनीप्रीत ने मेरे और मेरे परिवार पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. किसी तरह मेरे परिवार को कोर्ट से जमानत मिल गई। इसके बाद डेरा की ओर से 25 लाख रुपये की जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इस धोखाधड़ी के मामले में मुझे जेल भेज दिया गया था। मेरे खिलाफ 4 साल में कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज किए गए, जिससे मेरा पूरा परिवार बुरी तरह से परेशान था।

कई आपराधिक मामलों और लगातार धमकियों से परेशान होने के बाद, गुरमीत राम रहीम के कहने पर मुझे और मेरे पिता को सिरसा जाना पड़ा। हम कभी भी अपनी जान गंवा सकते थे। इसलिए हमारी जान बचाने के लिए मैंने और मेरे पिता ने वही किया जो गुरमीत राम रहीम ने आदेश दिया था। गुरमीत राम रहीम की ओर से कहा गया कि अगर बाप-बेटे दोनों ने सार्वजनिक रूप से भक्तों के सामने माफी मांगी तो मामले वापस ले लिए जाएंगे। साल 2014 में मैंने और मेरे पिता ने सार्वजनिक रूप से गुरमीत राम रहीम से माफी मांगी थी। इसके बाद वर्ष 2014 में मुझ पर लगाए गए सभी आपराधिक मामले वापस ले लिए गए।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp