Rajasthan Crime News: जालौर की घटना शांत हुई ही नहीं कि एक और स्कूली बच्चे (Student) के साथ स्कूल (School) में शिक्षक (Teacher) द्वारा मारपीट (Beating) करने का मामला सामने आया है। घटना बाड़मेर जिला मुख्यालय के नंबर 4 सरकारी स्कूल (Government School) की है। परिजनों का आरोपों के बीच पुलिस ने आरोपित शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं स्कूली छात्र को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है।
Rajasthan Crime: दलित बच्चे को सरकारी स्कूल में टीचर ने पीटा, अस्पताल में भर्ती
Rajasthan News: जालोर की घटना शांत हुई ही नहीं कि एक और स्कूली बच्चे के साथ स्कूल में शिक्षक द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना बाड़मेर के सरकारी स्कूल की है।
ADVERTISEMENT
24 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)
यहां 7वीं में पढ़ने वाले छात्र की मां गोदावरी का कहना है कि उसके दो बच्चे नंबर 4 स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ते हैं। हमेशा की तरह स्कूल गए थे, दोनो का स्कूल में टेस्ट था। बच्चे की मां का कहना है कि टेस्ट में बच्चे ने एक सवाल छोड़ दिया था।
ADVERTISEMENT
इसी बात से नाराज शिक्षक अशोक माली ने उसके बच्चे के साथ मारपीट की। जिसके बाद स्कूली बच्चे उसे घर छोड़ गए। बच्चे के सिर पर चोट लगी है और वह बेहोशी की हालत में था। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
बच्चे के साथ में पढ़ने वाले भाई ने बताया कि टेस्ट में सवाल छोड़ने को लेकर टीचर ने उसके भाई की पिटाई कर दी और दीवार से टकराया भी, जिससे उसके सिर में चोट लग गई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा है। डॉक्टर दिलीप चौधरी ने बताया कि स्कूली बच्चे को अस्पताल लाया गया है। बच्चे ने पेट दर्द होने की बात बताई है। बच्चे का स्वास्थ्य सामान्य है।
जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिली तो दोनो विभागों ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपित शिक्षक अशोक माली पुलिस की हिरासत में है। जिससे पूछताछ की जा रही है। शहर कोतवाल गंगाराम के मुताबिक स्कूली बच्चे के साथ टीचर द्वारा मारपीट करने की बात सामने आई है। जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT