Sriganganagar Murder Case: पति-पत्नी (Husband Wife) ने हत्या (Murder) की और लाश को ठिकाने लगाने के लिए पानी की टंकी (Water Tank) में हाथ बाँध कर रख दिया। लाश वाली टंकी को रेहड़ी पर लादा और शव को ख़ाली प्लाट में सुबह 3 बजे पेट्रोल डालकर जला दिया। एडिशनल SP सतनाम सिंह ने बताया कि सोमवार को गंगानगर में सुभास खटीक के मकान के पीछे वाली प्लॉट में किसी लाश के जलने की सूचना मिली थी।
Crime: पति-पत्नी की बेडरुम वाली साजिश, प्रेमी के साथ किया सेक्स और हत्या कर लाश पानी की टंकी में जला दी
Sriganganagar Murder: ये पति-पत्नी की साजिश की अजीब कहानी है जहां पति-पत्नी ने मिलकर एक हत्या की साजिश रची, पहले हत्या की फिर लाश को पानी की टंकी में रखकर आग लगा दी।
ADVERTISEMENT
20 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने मौक़े पर देखा एक इंसानी लाश से आग की लपटें निकल रही थीं। पुलिस ने शव पर पानी डालकर आग बुझाई। पुलिस ने देखा की शव आधे से ज्यादा जला हुआ था। शव के हाथ व पैर लोहे के तार से बँधे हुए थे। इतना देखते ही पुलिस अफसरों की समझ में आ गया कि कातिल ने हत्या करने के बाद लाश को जला दिया है।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने इस सिलसिले में हत्या का केस दर्ज कर कातिल की तलाश शुरु कर दी। पुलिस अफसरों ने केस की संजीदगी को देखते हुए घटना स्थल पर एसओजी, एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो मरने वाले की पहचान वीरेंद्र सिंह के तौर पर हुई जोकि 23 साल का था और श्री गंगा नगर का रहने वाला था।
पुलिस जांच में ये भी खुलासा हुआ कि वीरेंद्र का श्रीगंगानगर के कृष्णा निकुंज में रहने वाली आशू उर्फ जसमीन से मिलना जुलना था। यहीं से पुलिस को लीड मिली और पुलिस टीम ने आशू उर्फ जसमीन से पूछताछ शुरु कर दी। शुरु में जो जसमीन पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने वो टूट गई और फिर इस केस में कत्ल की खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ।
जसमीन ने पुलिस को बताया कि वीरेंद्र के साथ उसके जिस्मानी रिश्ते थे। हैरानी की बात ये है कि दोनों के अवैध संबंधों की जानकारी जसमीन के पति रोहित को भी थी। रोहित और जस्मीन को यह भी पता था कि मृतक वीरेंद्र सिंह विदेश में नौकरी करता है और उसके पास काफ़ी पैसा है जिस कारण अवैध संबंधों की आड़ मेंपति-पत्नी ने वीरेंद्रे को ब्लैकमेल करने का प्लान बनाया।
साजिश के तहत जसमीन ने वीरेंद्र को अपने किराये के मकान कृष्ण निकुंज कॉलोनी पुरानी आबादी श्री गंगा नगर में फ़ोन कर बुलाया। जब वीरेंद्र और आशु को आपत्तिजनक हालत में था तभी रोहित घर में दाखिल हुआ और दोनों ने मिलकर वीरेंद्र के हाथ पैर तार से बाँध दिए हैं। पूर्व नियोजित प्लान के अनुसार वीरेंद्र सिंह से ऑनलाइन 50 हज़ार रुपये ट्रांसफर करवाए।
इतना ही दोनों ने वीरेंद्र के ATM का पासवर्ड माँगा तो वीरेंद्र ने पासवर्ड देने से इनकार कर दिया। इसी झगड़े में रोहित ने मलोहे के तवे से वीरेंद्र के सिर पर कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने पानी की प्लास्टिक की टंकी को ख़ाली किया और उसमें शव को डाल कर रेहड़ी में लाद लिया।
दोनों ने रेहड़ी में लाश को लादा लिया और पास के ही एक सुनसान प्लॉट में ले जाकर टंकी में आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी रोहित और जसमीन को गिरफ्तार कर लिया है। रोहित जुराब व पुराने कपड़े बेचने का काम करता है। रोहित पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है जबकि जसमीन पंजाब के अबोहर की रहने वाली है।
ADVERTISEMENT