राजस्थान की 5 महिला निशानेबाज खिलाड़ियों से रेप और छेड़खानी, राजस्थान राइफल संघ के कोच पर सनसनीखेज आरोप, इटली में किया था दुष्कर्म, FIR दर्ज

Rajasthan Rifle Association coach rape : राजस्थान राइफल संघ के एक कोच के खिलाफ महिला निशानेबाजों से कथित बलात्कार (Rape) और छेड़छाड़ (molestation) का मामला दर्ज किया गया है.

Rajasthan Rifle Association coach : कोच पर रेप और छे़डछाड़ का आरोप

Rajasthan Rifle Association coach : कोच पर रेप और छे़डछाड़ का आरोप

10 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 10 2023 7:50 PM)

follow google news

Jaipur News : राजस्थान राइफल एसोसिएशन (Rajasthan Rifle Association) की महिला खिलाड़ियों से रेप (Rape) और उनके यौन शोषण (Molestation) का सनसनीखेज मामला आया है. इन महिला खिलाड़ियों से रेप और छेड़छाड़ का आरोपी खुद इनकी एसोसिएशन का कोच ही है. जो कभी महिला खिलाड़ियों को अलग-अलग बहाने या फिर शराब पिलाकर उनका यौन शोषण करता था. इस संबंध में अब तक कुल 5 महिला खिलाड़ियों से सेक्सुअल असॉल्ट का मामला सामने आया है. इनमें से 2 महिला खिलाड़ियों से दुष्कर्म और तीन अन्य से छेड़खानी की गई. एक लड़की तो अभी नाबालिग है. इसलिए जयपुर पुलिस ने इस आरोपी कोच के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ रेप, छेड़छाड़ समेत अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. हालांकि, अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोप है कि कोच पद का गलत इस्तेमाल करते हुए ये लड़कियों पर दबाव बनाता था. एक खिलाड़ी से तो ओलिंपिक में ले जाने और सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर इसने रेप किया था. 

Rajasthan Rifle Association coach Accused of Rape

इटली में खिलाड़ी को कमरे में बुला किया था यौन शोषण

Rajasthan Rifle Association coach Rape News : PTI की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान राइफल संघ (आरआरए) के एक कोच के खिलाफ महिला निशानेबाजों से कथित बलात्कार और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। संघ के एक अधिकारी की शिकायत के बाद जयपुर के मालवीय नगर थाने में इस आशय का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला खिलाड़ियों की ओर से दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कोच शशिकांत शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने दो खिलाड़ियों से दुष्कर्म किया और तीन अन्य का कई साल तक यौन शोषण किया। पुलिस ने बताया कि इटली में आयोजित ग्रीन कप टूर्नामेंट के दौरान कोच ने कथित तौर पर एक खिलाड़ी को अपने साथ कमरा साझा करने के लिए मजबूर किया था। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि ‘दर्ज FIR’ में पीड़ित लड़कियों ने आरोप लगाया कि कोच कई सालों से उनका यौन उत्पीड़न कर रहा है। उन्होंने कहा कि आठ अक्टूबर को आरोपी कोच के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 354 (छेड़छाड़), 506 (आपराधिक धमकी), 504 (जानबूझकर अपमान), 509 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि इसके आलवा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

अब खिलाड़ियों का बयान होगा, मेडिकल जांच भी

Jaipur Accused Coach Rape : मालवीय नगर थानाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा,‘‘हमने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। चूंकि लड़कियों में से एक नाबालिग है, इसलिए कोच के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत भी आरोप दर्ज किया गया है। पीड़ितों का बयान दर्ज किया गया है और मेडिकल जांच होनी बाकी है।’’ उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि कई खिलाड़ियों के साथ कोच ने अनुचित व्यवहार किया। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि कोच ने खिलाड़ियों को गलत तरीके से छुआ और उन्हें अपने साथ कमरा साझा करने के लिए मजबूर किया। खिलाड़ियों ने इस मामले की शिकायत पहले राजस्थान राइफल संघ (आरआरए) और भारीय राष्ट्रीय राइफल संघ से की थी। आरआरए के संयुक्त सचिव महिपाल सिंह राठौड़ ने रविवार को पीड़ितों की ओर से कोच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस ने बताया कि कोच को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

 

    follow google newsfollow whatsapp