Rajasthan Crime News : राजस्थान के प्रतापगढ़ में छेड़छाड़ से परेशान होकर दो चचेरी बहनों ने सुसाइड किया. स्कूल में साथ पढ़ने वाले 4 लड़कों पर आरोप लगाया. दरअसल, आपको बता दें कि राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में दो चचेरी नाबालिग बहनों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है. जिसकी वजह से दोनों ने परेशान होकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. विधायक ने इस मामले में पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये देने को कहा है. साथ ही सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है.
छेड़छाड़ से परेशान दो चचेरी नाबालिग बहनों ने किया सुसाइड, पिता ने लगाया गैंगरेप का आरोप
Girl Suicide News : राजस्थान के प्रतापगढ़ में दो चचेरी बहनों ने की आत्महत्या. छेड़छाड़ और मारपीट से परेशान थीं. पिता ने लगाया रेप का आरोप.
ADVERTISEMENT
Rape News : सांकेतिक फोटो
08 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 8 2023 12:10 PM)
बता दे कि यह पूरा वाक्या प्रतापगढ़ के घंटाली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह 7 बजे का है. दोनों बहनें सरकारी स्कूल की 12वीं क्लास में पढ़ती थीं. दोनों की उम्र 14 और 16 साल बताई जा रही है. अपने घर से 15 किलोमिटर दूर पीपलखूंट थाना क्षेत्र में रहती थी. बताया जा रहा है कि दोनों बहनों को उनके साथ ही पढ़ने वाले 4 लड़कों ने उनके साथ छेड़छाड़ और रेप किया. वह उनके साथ रास्ते में भी आते जाते छेड़छाड़ किया करते थे.
ADVERTISEMENT
परिजनों का दावा, छेड़छाड़ नहीं, ये गैंगरेप का मामला है
Girl Gangrape : 4 अक्टूबर को जब दोनों बहनें बाजार गईं थी तो चारों आरोपियों ने उनके साथ मारपीट और गैंगरेप किया साथ ही विडियो भी बना लिया. उसके अगले दिन जब दोनों बहनें स्कूल के लिए निकलीं तो आरोपी दोनों बहनों को बेहोश कर ले गए.
परिवारवालों को दी थी जानकारी
Girl Suicide : परिजनों ने बताया कि दोनों बहनों ने इन सब हरकतों की जानकारी अपने परिवारवालों को दी थी. जिसके बाद परिजनों ने युवकों और उनके घरवालों से बात कर समझाया भी था. जिसके बाद भी उन्होंने हरकतें करनी नहीं छोड़ी जिससे परेशान होकर दोनो बहनों ने जहरीला पदार्थ खा कर सुसाइड कर लिया.
चारो आरोपियों को कर लिया गिरफ्तार
एसपी अमित कुमार ने कहा कि घटना के विषय में सारे सबूत जुटाए जा रहे हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही लड़को से पूछताछ की जा रही है.
Note: यह खबर क्राइम तक में Internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी है.
ADVERTISEMENT