पुलिसवाले ने युवक को उल्टा कर बेल्ट से पीटा, Video Viral होने पर हंगामा, देखें VIDEO

पुलिसवाले ने युवक को उल्टा कर बेल्ट से पीटा, Video Viral होने पर हंगामा, देखें VIDEO, Read more crime news in Hindi, क्राइम न्यूज़, viral video on CrimeTak.in

CrimeTak

10 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

पुलिस सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्की रियल लाईफ में भी आरोपियों को उल्टा करके बेल्ट से पीटती है. अगर आपको हमारी बात सच ना लगे तो आप खुद ये वीडियो देखें...

ये जो आप वीडियो देख रहे हैं ये राजस्थान के जैसलमेर का बताया जा रहा है. यहां जैसलमेर पुलिस के हेड कांस्टेबल आसुराम ने एक युवक को सरेराह उल्टा करके बेल्ट से जमकर पीटा. वहीं इस पीटाई के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो की अब तेजी से viral हो रहा था

वीडियो बयां कर रहा सारी हकीकत

वहीं, सोशल मीडिया से सामने आई पुलिस की करतूत के बाद विभाग में खलबली मच गई. पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बेल्ट से पिटाई करने वाले हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है.डालकर भगाया गया था.

युवक को उल्टा करके बेल्ट से पीटती

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुलिस कर्मियों ने युवक को घसीटते हुए बीच मैदान में लिटा दिया. इसके बाद उसपर बेल्ट की बरसात कर दी. पुलिस कर्मियों का मन इतने से ही नहीं माना युवक को उल्टा करके कई बार बेल्ट से पीटा.

पीटने वाला युवक रावता राम एनडीपीसी एक्ट में वॉन्टेड है. पुलिस से युवक को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर पाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.

    follow google newsfollow whatsapp