Rajasthan Crime News: जयपुर में एक प्ले स्कूल में पढ़ने वाली 5 साल की बच्ची के साथ रेप की भयानक घटना हुई है. इस घटना के दौरान समर क्लास के समय स्कूल के चौकीदार ने छोटी सी बच्ची के साथ अश्लीलता की हदें पार कर दीं. वह बच्ची को कमरे में ले गया, बहाने के रूप में नमकीन देने का कहा और उसे अपने गंदे इरादों का शिकार बना लिया. हालांकि, इस मामले की जांच होने के बाद पुलिस ने आरोपी चौकीदार को तुरंत गिरफ़्तार कर लिया है, लेकिन स्थानीय लोगों में इस घटना के प्रति अधिक आक्रोश फैल गया है.
नमकीन खिलाने के बहाने चौकीदार ने किया 5 साल की बच्ची से रेप, पढ़ने गई थी बच्ची
Rajasthan Crime News: 17 मई को बच्ची अपने समर क्लास में गई थी. क्लास खत्म हुई. चौकीदार ने बच्ची को बहला फुसलाकर नमकीन खिलाने के बहाने अपने कमरे में ले गया।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
20 May 2023 (अपडेटेड: May 20 2023 4:27 PM)
जयपुर के गलता गेट SHO ने बताया कि बीते 17 मई को बच्ची अपने समर क्लास में गई थी. क्लास खत्म हुई. चौकीदार ने बच्ची को बहला फुसलाकर नमकीन खिलाने के बहाने अपने कमरे में ले गया.
ADVERTISEMENT
बच्ची ने बताया पूरा सच
बच्ची जब चौकीदार के चंगुल से निकली तो डरी सहमी अपने घर पहुंची. बच्ची को डरा सहमा देख परिवार वालों को कुछ गलत होने का आभास हुआ. बच्ची से पूछने पर बच्ची रो पड़ी और उसने बताया कि चौकीदार ने उसके साथ गलत किया है.
चौकीदार को किया गिरफ्तार
बच्ची से मिली जानकारी के बाद परिवार वालों का पारा सातवें आसमान पर था. गुस्साए परिजन गलता गेट थाने पहुंचे और चौकीदार के खिलाफ जिसका नाम योगेश सक्सेना है, खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. मामला पुलिस के संज्ञान में आया और तुरंत कार्रवाई की गई. चौकीदार योगेश सक्सेना के खिलाफ POCSO एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया. बच्ची का मेडिकल करवाया गया है।
ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरीश कुमार अंशुल ने लिखी है.
ADVERTISEMENT