अपने से 4 साल छोटी कुंवारी साली से जीजा को हुआ प्यार, भगाकर ले गया और किया ये कांड

Rajasthan News: भरतपुर के डीग थाना क्षेत्र में एक शख्स को अपनी ही साली से प्यार हो गया. प्यार इतना गहरा हो गया कि दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं

Crime News

Crime News

16 May 2023 (अपडेटेड: May 16 2023 1:37 PM)

follow google news

Rajasthan News: भरतपुर के डीग थाना क्षेत्र में एक शख्स को अपनी ही साली से प्यार हो गया. प्यार इतना गहरा हो गया कि दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं. वे अपने सामाजिक मानदंडों को भूल गए कि वे जीजा-साली हैं. एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. इस प्यार की रोशनी में वे एक साल तक चले और बढ़े. जब उन्हें एहसास हुआ कि वे एक साथ रहने के लायक नहीं हैं, तो उन्होंने एक साथ मरने का फैसला किया और एक ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

बताया जा रहा है कि दोनों के शव सोमवार सुबह डीग-अलवर रेलवे लाइन पर कटे हुए मिले. सूचना पर पहुंची डीग कोतवाली पुलिस ने दोनों के शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए डीग अस्पताल की सीएचसी में रखवाया है. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है.

जीजा को कुंवारी साली से हुआ प्यार

पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक मुकेश 3 दिन पहले ही प्रिया को उसकी ननिहाल ऊंचा गांव बरसाना से अपने साथ लेकर आया था. इस बीच दोनों साथ रहे. दोनों के घरवालों को और मुकेश के सुसराल वालों को भी यह बात पता चल गई थी, कि मुकेश अपनी साली को भगाकर ले गया है. लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया. दोनों को ढूंढने की कवायद हो रही थी. बताया जा रहा है कि मुकेश अलवर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. मुकेश की शादी एक साल पहले नजदीक के ही गांव पानहोरी की क्षमा पुत्री श्याम सिंह के साथ हुई थी. इसी शादी में मुकेश और प्रिया की मुलाकात हुई और यह मुलाकात तब और गहरी हो गई, जब प्रिया मुकेश की दुल्हन के साथ शादी पर उसके गांव आई. बस यहीं से दोनों ने प्यार शुरू हुआ. इस बीच मुकेश प्रिया से मिलने उसकी ननिहाल जाता रहता था. दोनों रिश्तेदार थे, तो किसी को शक भी नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार प्रिया मुकेश से उम्र में 5 साल छोटी थी

भगाकर ले गया और किया ये कांड

साथ ही घटना के संबंध में मर्ग दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. अभी तक घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नही कराया गया है. भरतपुर की डीग कोतवाली पुलिस को आज सूचना मिली कि डीग-अलवर रेलवे लाइन पर गांव बरई के पास एक लड़का-लड़की के शव पड़े हैं. जिस पर डीग कोतवाली प्रभारी दौलत साहू पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि लोगों की भीड़ जमा है. मृतक लड़के की पहचान मुकेश गुर्जर पुत्र राम सिंह उम्र 23 साल निवासी बरई के रूप में हुई जबकि लड़की की पहचान प्रिया पुत्री भगवान सिंह उम्र 18 साल निवासी अस्तोली थाना शेरगढ़ मथुरा के रूप में हुई. दोनों मृतक आपस में जीजा साली थे.

.

    follow google newsfollow whatsapp