Rajasthan Crime News: राजस्थान के बाड़मेर में एक मां ने अपने चार बच्चों को अनाज के ड्रम में बंद कर मार डाला. उसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि विवाहिता गर्भवती भी थी. का के परिजनों ने उसके पति पर मारपीट और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. घटना बाड़मेर जिले के मंडली थाना क्षेत्र के बनिया वास गांव की है.
मां ने 3 बेटी-1 बेटे को ड्रम में बंद कर मार डाला, फिर खुद ने भी लगाई फांसी, वजह हैरान कर देने वाली
Rajasthan Crime News: राजस्थान के बाड़मेर में एक मां ने अपने चार बच्चों को अनाज के ड्रम में बंद कर मार डाला. उसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
ADVERTISEMENT
मां ने चार बच्चों को ड्रम में डालकर उतारा मौत के घाट
05 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 5 2023 11:25 AM)
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर को उर्मिला ने अपनी तीन बेटियों भावना (8), विमला (3), मनीषा (2) और बेटे विक्रम (5) को बाड़मेर जिले के बनियावास गांव में अनाज वाले ड्रम में बंद कर दिया और ढक दिया. नतीजतन, चारों बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई. इसके बाद गर्भवती मां ने भी घर में बने कच्चे छपरा में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस दौरान पति जेठाराम जोधपुर मजदूरी करने गया हुआ था.
ADVERTISEMENT
शनिवार शाम तक घटना की जानकारी किसी को नहीं हो सकी थी. मृतका उर्मिला के ससुराल वालों के अनुसार उर्मिला का पति जेठाराम सुबह मजदूरी करने जोधपुर गया हुआ था. हम अलग रहते हैं, घर दूर है, हम खेत में काम कर रहे थे. जब मां-बच्चे कहीं नजर नहीं आए तो बाहर से मोहल्ले के लोगों व रिश्तेदारों को बुला लिया. लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो परिजन व ग्रामीण घर के अंदर घुस गए. जहां देखा वहां विवाहिता उर्मिला की लाश लटकी हुई थी और उधर चारों बच्चे एक ड्रम में बंद थे, चारों की मौत हो चुकी थी. पति-पत्नी के बीच क्या चल रहा था, इसकी जानकारी हमें नहीं है.
2014 में हुई थी शादी, पीहर पक्ष ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है
मृतका उर्मिला की शादी वर्ष 2014 में हुई थी. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर उर्मिला के साथ मारपीट व दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीहर पक्ष का कहना है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. लड़की के परिवार वालों का आरोप है कि बच्चों समेत उनकी बेटी की हत्या की गई है. दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए.
पति-पत्नी में अनबन हो गई
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के अनुसार प्रथम दृष्टया पति-पत्नी के बीच कुछ समय से अनबन चल रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मृतक के पीआईआर पक्ष को बुलाया। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT