Rajasthan News: कोटा शहर में आए दिन आवारा मवेशियों की चपेट में आने से वाहन सवार और राहगीर घायल हो रहे हैं कई की मौत भी हो चुकी है। आवारा सांड सड़कों पर घूम रहे हैं और लोगों को उठाकर फेंक रहे हैं। ताजा मामला पुरानी साबरमती कॉलोनी में सामने आया है।
Rajasthan News: सांड के हमले में बुजुर्ग की मौत, चेहरे पर सींग आर-पार हो गया, सामने आया VIDEO
Kota News: राजस्थान के कोटा में दो सांड के झगड़े की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई, बुजुर्ग पर सांड के हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।
ADVERTISEMENT
20 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
सांड के हमले में बुजुर्ग की मौत, सामने आया VIDEO
ADVERTISEMENT
यहां बीच सड़क पर दो आवारा सांड लड़ रहे थे तभी एक बुजुर्ग वहां से गुजर रहे थे। बुजुर्ग सांड के हमले से बेखबर थे कि तभी सांड ने बुजुर्ग पर हमला बोल दिया। इस खतरनाक हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
मृतक के परिजन इस हादसे के बाद सदमे में हैं परिजनों का कहना है कि वो कोटा नगर निगम प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे। चश्मदीदों के मुताबिक पहले सांड ने एक महिला पर हमला किया था महिला को हमले से बचाने के लिए महेश चंद्र थनवार ने छड़ी से सांड को हंकाने की कोशिश की। इस हमले में महिला बाल बाल बच गईं। तभी मॉर्निंग वॉक पर निकले पुरानी साबरमती कॉलोनी के रहने वाले महेश चंद्र थनवार पर सांड ने हमला बोल दिया।
सांड ने महेश चंद्र थनवार को कई बार सींग मारा और उठाकर भी फेंक दिया। इस हमले में सींग उनके चेहरे पर पार हो गई। घायल अवस्था में महेश चंद्र थनवार को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। मृतक महेश चंद्र सरकारी स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे हाल ही सेवानिवृत्त हुए थे। महेश चंद्र थनवार मंदिर नमें पूजा के बाद मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।
ADVERTISEMENT