किराया मत देना, मैं भगवान हूं, ये बोलकर नशे में मकान मालिक ने किराएदार महिला को आधी रात पीछे से दबोचा

Viral News : नशे में धुत मकान मालिक ने किराएदार महिला को पीछे से दबोचा. फिर बोला मैं भगवान हूं. किराया मत देना.

crime news

crime news

09 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 9 2023 5:35 PM)

follow google news

Rajasthan Jaipur News : जयपुर में एक मकान मालिक ने नशे में धुत होकर किराएदार महिला से आधी रात में छेड़छाड़ की. 35 साल की महिला के पति नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करने गए थे. उसी दौरान मकान मालिक कमरे में घुसा और महिला को हाथों से दबोच लिया. महिला ने शोर मचाया तो मकान मालिक बोला मैं इनका भगवान हूं. मुझे ये चाहिए. फिर वो कहने लगा कि मैं इनका भगवान हूं. मुझे ये चाहिए. फिर कहने लगा कि आगे से तुमसे कोई किराया नहीं लूंगा. किसी तरह महिला ने अपने देवर को बुलाकर अपनी इज्जत बचाई. अब मकान मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.

Crime News सांकेतिक फोटो

रात में 11:30 बजे कमरे में घुसा था मकान मालिक

Viral News : ये मामला जयपुर के त्रिवेणी नगर शिप्रापथ का है. यहां एक दंपति किराए पर रहते हैं. इस समय महिला के देवर भी कमरे पर आए थे. पति की नाइट शिफ्ट चल रही थी. घटना 8 अगस्त की रात की है. रात में देवर दूसरे कमरे में सो रहा था. और उनकी भाभी बाहर वाले कमरे में सो रही थी. देर रात करीब साढ़े 11 बजे अचानक दरवाजा खुलवाकर मकान मालिक आ पहुंचा. वो नशे में धुत था. महिला ने दरवाजे को जैसे ही खोला तभी नशे में मकान मालिक ने उन्हें दबोच लिया. वो चीखने और शोर मचाने लगीं. शोर सुनकर दूसरे कमरे में सो रहा इनका देवर भी वहां पहुंच गए. वो विरोध करने लगे तब मकान मालिक ने कहने लगा कि मैं इनका भगवान हूं. इसके साथ ही मकान मालिक उस महिला से जबर्दस्ती करने लगा. फिर ये भी कहने लगा कि आगे से तुमसे कमरे का भी कोई किराया नहीं लूंगा. किसी तरह से देवर ने मकान मालिक के चंगुल से अपनी भाभी को छुड़ाया. इसके बाद महिला ने तुरंत अपने पति को फोन किया और पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद दोनों पति पत्नी ने शिप्रापथ थाने में मकान मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. 

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp