Rajasthan : अब राजस्थान विधानसभा कैंपस में गुस्साए ऑटो वाले ने जूते फेंके, इन पार्टी नेताओं को सुनाई खरी खोटी

Rajasthan Assembly : राजस्थान विधानसभा परिसर में जूते फेंके गए. नाराज ऑटो वालों ने उतारा गुस्सा. पुलिस ने हिरासत में लिया. फिर छोड़ दिया.

Rajasthan Assembly (फाइल फोटो)

Rajasthan Assembly (फाइल फोटो)

21 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 21 2023 4:25 PM)

follow google news

जयपुर से विशाल शर्मा की रिपोर्ट  

Rajasthan Vidhan Sabha :  संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद अब राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में जूता फेंकने की एक घटन हुई है. इस समय जयपुर में राजस्थान विधानसभा का सत्र चल रहा है और इसी बीच एक शख्स ने अपने जूते सड़क से विधानसभा परिसर में फेंक दिए. हालांकि यह घटना विधानसभा के अंदर नहीं बल्कि विधानसभा के बाहरी कॉरिडोर में हुई. दरअसल, गुस्साए एक ऑटो चालक ने एक एक कर अपने जूते की जोड़ी विधानसभा की ओर फेंक दी. हालांकि, जूते से किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन एक जूता विधायक की कार पर जा गिरा. 

घटना राजस्थान विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की है जब बाकि विधायक शपथ ले रहे थे. उसी समय बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा था. इसी दौरान एक ऑटो चालक आया और बीच सड़क पर ही ऑटो को खड़ा कर दिया. इसक बाद जोर जोर से चिल्लाने लगा. उसने अपशब्द बोलते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेताओं को खरी खोटी सुनाई. उसे चिल्लाते हुए देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ आई. उसी दौरान उस शख्स ने अपने पैर से एक जूता निकाला और विधानसभा की तरफ फेंक देता है, जो एक विधायक की गाड़ी की छत पर गिरता है. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी हरकत में आते हैं तभी शख्स पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की हिम्मत करने जैसा चैलेंज देते हुए अपना दूसरा जूता भी विधानसभा परिसर के मुख्य द्वार पर फेंक देता है. जिसके बाद पुलिस अधिकारी उसे दबोच लेते हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि ऑटो चालक को समझाकर पुलिस ने छोड़ दिया. 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp