Rajasthan Sex Racket: गर्ल्स PG में इस हाल में पाई गईं लड़कियां, घंटों के हिसाब से चल रहा था सैक्स रैकेट

Rajasthan Prostitution Racket Busted: राजस्थान के गंगानगर (Ganganagar) शहर में सैक्स रैकेट चल रहा है. पीजी (PG Sex Racket) में ये रैकेट चलाया जा रहा है. चार लड़कियों को हिरासत में ले लिया गया है.

CrimeTak

14 Dec 2022 (अपडेटेड: Jul 23 2024 5:35 PM)

follow google news

Rajasthan Sex Racket: राजस्थान के गंगानगर (Ganganagar) शहर से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां गंगानगर में पढ़ने वाली लड़किया सैक्स रैकेट (PG Sex Racket) चला रही थी. पढ़ने के लिए जो पीजी तैयार किया जाता है जहां लड़को की एंट्री नहीं होती है. उस जगह पर ये सैक्स रैकेट चलाया जा रहा था. 18 से 24 साल की लड़किया पकड़ी गई है जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक चारों लड़किया पंजाब (Punjab) की बताई जा रही हैं. लड़कियों के परिवार वालों को भी बुलाया गया है और उनसे पूछताछ भी जारी है.

रात में मारा गया पीजी में छापा

गोल मार्केट में स्थित एक पीजी में छापा मारा गया. कुछ वक्त से आसपास के लोग ये शिकायत कर रहे थे कि पीजी में कुछ अनैतिक चल रहा है. पुलिस ने इस बात पर एक्शन लिया और आधी रात पीजी में छापा मारा. छापा मारते वक्त वहां से पीजी का मालिक फरार हो गया था. पीजी में लड़किया गलत हालत में पाई गई और दो लड़के भी वहां मौजूद थे. कुछ कमरे वहां खाली भी थे और कुछ कमरों में लड़किया मौजूद थी.

घंटो के हिसाब से किराए पर कमरा देता था मालिक

Sex Racket Busted: पुलिस ने एक लड़के को भी हिरासत में ले लिया है. आस पड़ोसी से इस बारे में पूछताछ की जा रही है. पीजी में पढ़ने के नाम पर लड़किया रहने आती है. पड़ोसियों ने बताया कि पीजी का मालिक कुछ घंटो के लिए कमरे किराए पर देता था. उनमें कुछ लड़कियां भी रहती थी. छापे के वक्त ही वहां से 4 लड़किया मिली जो कम कपड़ो में आपत्तिजनक स्थिती में पाई गई थी.

पीजी में पढ़ने के नाम पर लड़किया आती थी लेकिन गलत काम में लग जाती थी. पीजी संचालक कमरा किराए पर देने के लिए अच्छी खासी रकम लेता था. इस पूरे मामले की जांच में पुलिस लगी है. मामला सेंसेटिव है इसलिए अभी तक कोई अहम खुलासा पुलिस ने नहीं किया है.

    follow google newsfollow whatsapp