55 की उम्र में 25 साल की लड़की से की शादी; वजह जान आंखों में आ जाएंगे आंसू

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा लालसोट में कल रात हुई एक शादी अचानक चर्चा का विषय बन गयी, बल्लू राम उर्फ बलराम और विनीता की तीन मई को शादी हुई थी

दूल्हा बल्लू राम और दुल्हन विनीता

दूल्हा बल्लू राम और दुल्हन विनीता

04 May 2023 (अपडेटेड: May 4 2023 3:33 PM)

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा लालसोट में कल रात हुई एक शादी अचानक चर्चा का विषय बन गयी, बल्लू राम उर्फ बलराम और विनीता की तीन मई को शादी हुई थी. दूल्हे की उम्र 55 साल है तो दुल्हन की 25 साल, लेकिन शादी की चर्चा का दूसरा और अहम कारण यह है कि दुल्हन विकलांग है और चलने-फिरने में पूरी तरह असमर्थ है.

बता दें कि पिछले 31 सालों से बल्लू राम गांव में ही भगवान शिव की पूजा में लीन हैं और भोले बाबा की भक्ति के चलते उनके मन में कभी शादी का ख्याल ही नहीं आया. बल्लू राम की सात बहनें और भाई हैं. लेकिन उम्र के आखिरी पड़ाव में बल्लू राम ने शादी करने का फैसला किया, इसके पीछे की वजह दूल्हे ने बताया कि जब उसे पता चला कि नपा के बास की एक लड़की विकलांग है और उसकी शादी नहीं हो रही है, ऐसे में उसने 31 साल तक की भोले बाबा की सेवा करने वाले बल्लू राम ने अब दिव्यांग दुल्हन की सेवा करने का फैसला किया है.

  वहीं अगर दूल्हा-दुल्हन के परिजनों की बात करें तो सामाजिक परंपरा के अनुसार लड़की की शादी होना जरूरी है, ऐसे में शादी के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन रिश्ता नहीं बना और अब रिश्ता आया, दूल्हा भी विकलांग हो गया, जो विनीता का ख्याल नहीं रख पा रहा था। अब नवरंग पुरा के बल्लू राम ने शादी करने का फैसला कर लिया है और बीती रात धूमधाम से शादी हुई. शादी से पहले दूल्हा बल्लूराम जेंट्स पार्लर पहुंचा और दूल्हा बनने से पहले सजा भी काट ली. इसके बाद वह अपने गांव से साफा और शेरवानी पहनकर दुल्हन के गांव के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सामाजिक परंपरा के अनुसार वर पक्ष की महिलाओं ने गहनों का श्रृंगार किया.

वहीं बुधवार की रात दूल्हे बल्लू राम और दुल्हन विनीता ने सात फेरे लिए. इस दौरान दिव्यांग विनीता को अपने भाई की गोद में लेकर सात फेरे की रस्म अदा करती नजर आईं. बताया जा रहा है कि 7 फरवरी 2012 को दुल्हन विनीता घर के आंगन में एक पेड़ से गिर गई और उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई, जिसके बाद परिवार वालों ने कई साल इलाज कराया लेकिन वह ठीक नहीं हुई. अब विनीता खड़े होने के लिए बैसाखियों का सहारा लेती है और चलने में असमर्थ है। दौसा जिले के नापक आवास गांव में हुई यह शादी अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. बुजुर्ग दिव्यांग दुल्हन को गोद लेने की दूल्हे की पहल की कुछ लोग सराहना भी कर रहे हैं।

    follow google newsfollow whatsapp