भीलवाड़ा महिला से जंगल में गैंगरेप और नग्न करने का मामला, दो आरोपी गिरफ़्तार

Rajasthan Bhilwara Gangrape: हैवानियत की हदें की पार, महिला से गैंग रेप शरीर नोचा, कपड़े भी साथ ले गये आरोपी, लोगों ने समझा पागल।

जाँच जारी

जाँच जारी

10 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 10 2023 1:00 PM)

follow google news

भीलवाड़ा से प्रमोद तिवारी की रिपोर्ट

Rajasthan Horror Gangrape: राजस्थान पुलिस ने गिरधर और छोटू नाम के आरोपियों को गंगापुर से गिरफ़्तार किया है। एक आरोपी महिला का परिचित था। फ़ोन पर बात कर नियत स्थान पर लेने आया था जबकि दूसरा आरोपी जबरन अपरिचित था। इन दोनों ने मिल कर महिला से बलात्कार और मारपीट की थी। इतना ही नहीं महिला को निवस्त्र अवस्था में छोड़ दिया था। किसी तरह पानी पीने के बहाने महिला दरिंदों के चंगुल से छूट कर सड़क पर आई थी और लोगों से मदद माँगी।

महिला को निवस्त्र अवस्था में छोड़ा

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में हेवानियत की हदें पार करने की एक घटना सामने आई है जिसमें खाना खाने के बाद टहलने निकली एक महिला के साथ गैंगरेप किया गया। उसका शरीर नोचने के साथ-साथ आरोपी उसके कपड़े तक ले गए। जब निर्वस्त्र महिला सड़क पर जाकर लोगों से मदद मांगने लगी तो लोगों ने उसे पागल समझा एक व्यक्ति ने तरस खाकर उसकी आपबीती सुनी और फिर पुलिस को सूचना दी।

निर्वस्त्र महिला सड़क पर जाकर लोगों से मदद मांगने लगी

जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ता नशे में थे मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले अपनी जीप के सीट कवर पीड़िता का शरीर ढका और उसे थाने ले जहां महिला सिपाही के कपड़े मंगवा कर उसे पहनाये गए। गंगापुर पुलिस उप अधीक्षक लाभूराम बिश्नोई का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली उसके बाद महिला को अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया। पीड़िता के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर दो आरोपियों गिरफ्तार किया गया है।

    follow google newsfollow whatsapp