Rajasthan Crime News: राजस्थान के अलवर में शराब माफियाओं ने ASI समेत तीन पुलिसकर्मियों को बंधकर बनाकर जमकर पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जानकारी मिलते ही अधिकारियों के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल पुलिसकर्मियों को मालाखेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गाया.
Crime news Hindi: शराब माफियाओं ने पुलिसवाले को बंधक बनाकर की पीटा, पिटाई का Video हुआ वायरल
राजस्थान के अलवर में शराब माफियाओं ने पुलिसवाले को बंधक बनाकर की पीटा, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, Get latest crime news, Rajasthan crime news, photo gallery and crime stories in Hindi on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
02 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)
ADVERTISEMENT
Viral Video: हालत गंभीर होने पर उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस बीच गांव की कुछ महिलाएं एसपी ऑफिस पहुंची और उन्होंने पुलिसकर्मियों द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिसकर्मियों की पिटाई का वीडियो वायरल
पुलिस के अनुसार अलवर ग्रामीण क्षेत्र के सावड़ी के सूकल गांव की तरफ अकबरपुर पुलिस चौकी से एएसआई व दो पुलिसकर्मी किसी मामले में तफ्तीश करने गए थे. वहां इसी क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली कि हतकड़ में शराब की भट्टिया चलती हैं. इस पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो वहां जेठा और उसके लड़के हथियारों के साथ घेर लिए और सबने मिलकर पुलिसकर्मियों को पिटाई कर दी.
महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप
पीड़ित एसआई का कहना है कि हमलावरों के पास पिस्तौल, डंडा, कुल्हाड़ी, चाकू के साथ कई हथियार थे. उन लोगों ने हवा में फायरिंग की और एक से डेढ़ घंटे तक उन्हें बंधक बनाकर रखा. तीन-चार महिलाओं को बुलाकर उनके पास बैठा दिया और कहा कि इन महिलाओं के साथ पुलिसवालों ने छेड़छाड़ की है. आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया. तभी वहां से निकल रहीं कुछ महिलाओं ने इस मामले को देखा और उन युवकों के कब्जे से तीनों पुलिसकर्मियों को छुड़ाया.
पुलिस ने कुछ युवकों और महिलाओं को हिरासत में लिया
एएसपी श्रीमन मीणा ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला किया गया हैं. जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. गांव की कुछ महिलाओ ने छेड़खानी का आरोप लगाया हैं. उनकी शिकायत पर जांच की जाएगी. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने कुछ महिलाओं के साथ लड़कों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही.
ADVERTISEMENT