अलवर में देवर ने भाभी से किया रेप, पुलिस में कंप्लेंट की तो जबरन जहर देकर हत्या का आरोप

Alwar crime devar raped bhabhi : अलवर में देवर ने भाभी से पहले रेप किया फिर जहर देकर मर्डर करने का आरोप.

crime news

crime news

10 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 10 2023 2:55 PM)

follow google news

अलवर से हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट

Alwar Bhabhi Devar rape : राजस्थान के अलवर में एक विवाहिता से रेप के बाद उसे जहर देकर मार दिया गया. असल में महिला के देवर ने ही रेप किया था. इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत की तो उसके ससुराल पक्ष के लोग केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे. लेकिन पीड़िता ने रेप केस को वापस लेने से इनकार कर दिया. इसी बात से नाराज होकर महिला को जबरन जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई. 

भाभी से रेप (Bhabhi Rape News) की ये घटना 24 जुलाई की है. घटना अलवर के मालाखेड़ा थाना एरिया की है. आरोप है कि महिला खेत पर गई थी. उसी दौरान उसके देवर ने महिला से जबर्दस्ती की और फिर दुष्कर्म किया. इस घटना से विवाहिता काफी सहम गई. घरवाले इस घटना को घर से बाहर पुलिस में नहीं ले जाने की बात कही. लेकिन पीड़िता ने कहा कि उसे इंसाफ चाहिए. इसलिए उसने थाने में रेप की शिकायत दे दी. 

3 दिन बाद जहर खाने की आई खबर

Alwar Crime News : महिला के मायकेवालों का कहना है कि रेप की घटना के बाद उसके देवर को समझाने और उसे जेल भिजवाने के बजाय उसके परिवारवाले सपोर्ट करने में लगे थे. जबकि महिला को टॉर्चर करते थे. महिला के भाई ने बताया कि साल 2019 में उसकी शादी हुई थी. 24 जुलाई को रेप की घटना के बाद ससुरालवाले काफी टॉर्चर करने लगे थे. आखिरकार संदिग्ध हालात में 27 जुलाई को जानकारी मिली कि उसकी जहर खाने से तबीयत बिगड़ गई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मायके वालों का आरोप है कि ससुरालपक्ष वालों ने जबरन उसे जहर दिया था जिससे केस खत्म हो जाए. इसके बाद झूठा कहने लगे कि उसने खुद ही जहर खा लिया.


12 दिन तक अस्पताल में तड़पती रही महिला, फिर मौत


Crime News : दुष्कर्म पीड़िता 12 दिन तक अस्पताल में तड़पती रही. 27 जुलाई को जहर खाने की वजह से तबीयत खराब हुई और 9 अगस्त को मौत हो गई. इस बीच मामले में पुलिस द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में अस्पताल में महिला के बयान दर्ज किए गए थे. अब दोनों ही मामलों में अलग-अलग जांच टीम जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस का कहना है कि इस केस में ससुरालपक्ष के कई लोगों के खिलाफ शिकायत मिली है. जिसके आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया.

    follow google newsfollow whatsapp