राज कुंद्रा और इसकी टीम ने वॉट्सऐप पर सीक्रेट चैट के लिए दो ग्रुप बनाया हुआ था. एक ग्रुप का नाम H था. अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि H का मतलब HOT SHOTS से है. ये हॉट शॉट्स वही प्लैटफॉर्म है जहां पर ये गंदी फिल्में अपलोड करते थे. इसके अलावा बॉली फेम (Bolly Fame) नाम से भी दूसरा चैटिंग ग्रुप था. इसमें भी कंपनी और फ्यूचर प्लानिंग को लेकर इनकी बात होती थी.
कहीं LIVE PORN तो नहीं था राज कुंद्रा का PLAN-B, जानिए राज कुंद्रा के WHATSAPP CHAT की पूरी रिसर्च डिटेल
Raj Kundra's PLAN-B was not there LIVE PORN, know the complete research details of Raj Kundra's WHATSAPP CHAT
ADVERTISEMENT
21 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:01 PM)
इस वॉट्सऐप ग्रुप पर चैट डिटेल से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि राज कुंद्रा भविष्य में OTT प्लैटफॉर्म पर पोर्न कंटेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करने की तैयारी में थे. दरअसल, लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान स्मार्टफोन पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग का खतरा भी नहीं होता. ऐसे में कोई भी शख्स लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान का सबूत नहीं जुटा पाता. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए सब्स्क्राइबर्स से ज्यादा पैसे भी मिलते.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि बॉली फेम ग्रुप को 30 अक्टूबर को बनाया गया था. इसमें हुई चैट से पता चलता है कि राज कुंद्रा और उनकी टीम को पोर्नोग्राफी के चलते होने वाले खतरे के बारे में भनक लग गई थी. इसीलिए 10 नवंबर 2020 को ग्रुप में ऑनलाइन न्यूज का लिंक शेयर करते हुए इस पर बकायदा चर्चा भी गई थी.
इसमें कहा गया था कि पोर्न कंटेंट की वजह से 7 OTT प्लैटफॉर्म को समन जारी किया गया है. न्यूज लिंक शेयर करने वाले ने ग्रुप में लिखा कि Thank God U Planned BF. मतलब भगवान का शुक्रिया, इससे पहले ही दूसरा प्लान तैयार कर लिया था. यहां BF का मतलब Before है.
इसके जवाब में राज कुंद्रा कहते हैं 'फिलहाल कुछ वक्त के लिए ज्यादा बोल्ड कंटेंट को OTT प्लेटफार्म से हटा लिए जाएं. फिर लिखते हैं... ऑफिस पहुंचकर इस पर बात करते हैं. हमें (Hotshots) को बनाए रखने का रास्ता खोजना होगा.
राज कुंद्रा के प्लान-B की ये है पूरी कहानी
पुलिस की जांच में पता चला है कि 18 नवंबर 2020 को Hotshots डिजिटल सस्पेंड कर दिया गया था. इसकी वजह गूगल प्ले की पॉलिसी वॉयलेशन था. लेकिन इससे पहले ही राज कुंद्रा और इसकी टीम ने प्लान-B तैयार कर लिया था. इसले हॉट शॉट्स एप्लिकेशन सस्पेंड होने के बाद भी राज कुंद्रा को कोई परेशानी नहीं हुई.
यही वजह है कि राज ने चैट में लिखा कि 'Plan B शुरू होते ही ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 हफ्तों में नया एप्लिकेशन IOS और Android पर लाइव हो जाएगा. इस चैट के जवाब में हॉटशॉट्स डिजिटल में मार्केटिंग करने वाला रॉब लिखता है कि, जब तक नया ऐप नहीं आ जाता तब तक हम सारी बोल्ड फिल्मों को हटा देते हैं और प्ले स्टोर से एप्लिकेशन को री-स्टोर करने की अपील करते हैं.
इसके अलावा प्लान-B की सबसे खास बात लाइव कंटेंट की थी. इस बारे में वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ा एक सदस्य चैट में लिखता भी है कि, 'भविष्य लाइव कंटेंट का है. इसमें स्क्रीन रिकॉर्ड नहीं कर सकते तो ऐसे में मूवी चलने से भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा. पुराने कंटेंट को बेच देते हैं ताकि जल्द ही 50 L रिकवर किए जा सकें.
इसका मतलब ये निकाला जा रहा है कि अगर कोई पोर्न मूवी है और उसे मोबाइल ऐप पर अपलोड कर देते हैं तो वो बतौर सबूत बन सकता है. ऐसे में अगर लाइव कंटेंट यानी LIVE स्ट्रीमिंग करते हैं तो उसकी स्क्रीन रिकॉर्ड नहीं हो सकेगी. इस तरह हम बोल्ड मूवी चला भी लेंगे और कोई फर्क भी नहीं पड़ेगा.
इसके अलावा बचे हुए पुराने कंटेंट को जल्दी से बेच देते हैं जिससे उसका खर्च निकल जाए. 50L का अंदाजा 50 लाख से लगाया जा रहा है. आपको बता दें कि राज कुंद्रा अभी 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में है. और उनके परिवार की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट मीडिया में नहीं आया है. यानी पोर्नोग्राफी के इस पूरे मामले पर परिवार ने चुप्पी साध रखी है.
ADVERTISEMENT