RAJ KUNDRA : हाईकोर्ट से भी जमानत नहीं, मुंबई पुलिस से कोर्ट ने मांगा जवाब

raj kundra update news sent to judicial custody

CrimeTak

27 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

राज कुंद्रा (Raj Kundra Update) को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. मंगलवार को पहले राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसके बाद जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की गई. लेकिन यहां से भी राज कुंद्रा को कोई राहत नहीं मिली.

बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा को यहां भी बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत पर सुनवाई नहीं की. हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस को कल यानी 28 जुलाई को इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है.

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने 20 जुलाई को कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने राज कुंद्रा को पहले 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया था. इसके बाद पुलिस रिमांड 27 जुलाई तक बढ़ाई गई थी. लिहाजा, कोर्ट में 27 जुलाई को सुनवाई हुई. मुंबई पुलिस ने एक बार फिर से 2 दिनों की रिमांड मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने रिमांड नहीं दी. इसके बजाय 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जिसके बाद राज कुंद्रा को आर्थर रोड जेल में शिफ्ट किया गया.

वहीं, ये भी ख़बर सामने आ रही है कि राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में विदेशों से हुए पैसों की लेनदेन की जांच प्रवर्तन निदेशालय यानी ED भी करेगा. दरअसल, इस मामले में विदेश से पैसों के लेनदेन के सबूत मिले हैं. इसलिए ये क़दम उठाया गया है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp