RAJ KUNDRA : मना करने पर भी HOTSHOTS पर रिलीज वीडियो में दिखाए मेरे प्राइवेट पार्ट्स

RAJ KUNDRA: Even after refusing, show my private parts in the release video on HOTSHOTS raj kundra update news

CrimeTak

06 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

राज कुंद्रा केस (Raj Kundra Case) में अब नया मोड़ आया है. दावा किया जा रहा है कि कई मॉडल्स ने राज कुंद्रा के खिलाफ बयान दर्ज कराया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मॉडल ने अपने बयान में कहा है कि उससे सिर्फ इंटीमेट सीन कराए गए थे. शूटिंग के दौरान कहा गया था कि प्राइवेट पार्ट्स नहीं दिखाए जाएंगे.

यानी शूटिंग के दौरान ये कहा गया था कि वीडियो जब हॉटशॉट्स ऐप पर रिलीज की जाएगी तब उसमें प्राइवेट पार्ट नहीं दिखाए जाएंगे. लेकिन ऐप पर जो फिल्म रिलीज की गई है उसमें न्यूड सीन है और मॉडल के प्राइवेट पार्ट को भी दिखाया गया है. ये देख मॉडल आश्चर्यचकित रह गई. उसने आपत्ति जताई तो कॉन्ट्रैक्ट का हवाला देते हुए चुप करा दिया था.

मॉडल ने ये भी बताया है कि शूटिंग से पहले उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था और शूट के लिए उन्हें पैसे भी मिले थे. लेकिन जब हॉटशॉट्स ऐप पर फिल्म देखी तो पता चला कि वीडियो से प्राइवेट पार्ट वाले सीन को कट नहीं किया गया और ना ही उसमें एडिटिंग की गई. बल्कि रिलीज फिल्म में उनके प्राइवेट पार्ट भी दिखाए गए. जिस वजह से काफी मानसिक पीड़ा हुई. ऐसे ही अन्य कई मॉडल ने भी मुंबई पुलिस को बयान दर्ज कराए हैं. इससे ये दावा किया जा रहा है कि राज कुंद्रा की कोर्ट में मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

19 जुलाई को हुई थी गिरफ्तारी

बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई की शाम में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद कई दिनों तक पुलिस रिमांड में पूछताछ की गई थी. 27 जुलाई को कोर्ट ने राज कुंद्रा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. फिलहाल राज कुंद्रा न्यायिक हिरासत में जेल में हैं.

वहीं, राज कुंद्रा के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. इस याचिका पर 7 अगस्त को सुनवाई थी. लेकिन अब कोर्ट ने 10 अगस्त की तारीख तय की है. इससे पहले ही मॉडल्स के आए चौंकाने वाले बयान से ये माना जा रहा है कि बिजनेसमैन के खिलाफ और पुख्ता सबूत मिले हैं. जिससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

शर्लिन चोपड़ा से होगी पूछताछ

राज कुंद्रा मामले में अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने भी कई बड़े आरोप लगाए हैं. दरअसल, राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शर्लिन ने दावा किया था उनके साथ जबर्दस्ती की गई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा ने उनके साथ जबर्दस्ती छेड़छाड़ की थी.

इसके अलावा उन्होंने राज कुंद्रा की निजी जिंदगी को लेकर भी कई खुलासे किए थे. इसलिए शर्लिन के दावे की ऑफिशियली जानकारी के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच ने उन्हें समन भेजा है. बताया जा रहा है कि 6 अगस्त को मुंबई क्राइम ब्रांच ऑफिस में बयान दर्ज हो सकता है. यहां शर्लिन से पूछताछ की जाएगी.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp