RAJ KUNDRA के वकील का दावा : फिल्म में PORN कंटेंट नहीं, तो इस कॉन्ट्रैक्ट लेटर में NUDE सीन का क्या है मतलब?

Raj kundra nude contract letter copy proof of pornography Raj kundra update news

CrimeTak

22 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:01 PM)

follow google news

बिजनेसमैन राज कुंद्रा मॉडल से वाकई में न्यूड वीडियो शूट कराते थे. इसका सबसे बड़ा सबूत है राज कुंद्रा की कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट लेटर. इस कॉन्ट्रैक्ट लेटर में मॉडल को खुद न्यूड शॉट देने के लिए सहमति देनी पड़ती थी. हालांकि, राज कुंद्रा के वकील ने ये दावा किया था कि मामला पोर्न से जुड़ा नहीं है. पुलिस जिसे पोर्न का दावा कर रही है असल में सिर्फ Vulgar यानी अशिष्ट है. लेकिन इस लेटर को देख वकील के दावे की भी पोल खुल जाएगी.

दरअसल, इस लेटर में लिखा होता था कि Intimate, erotic, bold Scenes, Topless, Nude Scenes करने के लिए मेरी पूरी सहमति है. यहां बोल्ड सीन में लिप-लॉक और स्मूच सीन भी शामिल है. मॉडल इस पर भी सहमति देती थी कि ऐसा करने के लिए मेरे ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है.

इसके अलावा इस एग्रीमेंट लेटर में मॉडल को इस बात पर भी सहमति देनी होती थी कि इस वीडियो शूट को फिल्म निर्माता अपनी मर्जी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस न्यूड वीडियो या फिल्म को किसी भी वेबसीरीज, OTT प्लैटफॉर्म या किसी भी वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है. इसे लेकर कोई आपत्ति नहीं है.

इस कॉन्ट्रैक्ट लेटर के क्या है मायने

कॉन्ट्रैक्ट लेटर के इस एग्रीमेंट को पढ़ने से सबकुछ शीशे की तरह साफ हो जाएगा. अब भले ही राज कुंद्रा के वकील ये दावा करें कि उनके क्लाइंट ने पोर्न कंटेंट को प्रसारित नहीं किया है. जिस कंटेंट को पोर्न कहा जा रहा है असल में Vulgar यानी अशिष्ट है. लेकिन इस लेटर से साफ हो जाता है कि मॉडल से किसी भी मूवी की शूटिंग से पहले ही बोल्ड सीन, टॉपलेस और न्यूड सीन करने के लिए सहमति ले ली जाती थी.

इसके अलावा एग्रीमेंट लेटर में ये भी लिखा है कि I hereby declare I have no objection whatsoever, if the production house, uses my erotic/bold/topples/nude scenes in the movie or run on whatever websites or OTT platform and I shall not claim any allegations against the same.

यानी ये साफ है कि प्रोडक्शन हाउस उस न्यूड सीन वाली फिल्म को कहीं भी या फिर किसी भी वेबसाइट पर चला सकते हैं. मतलब कि अगर उस मूवी को किसी पोर्न वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया जाए तो कोई मॉडल उस पर आपत्ति नहीं जता सकती थी. प्रोडक्शन हाउस को किसी भी OTT प्लैटफॉर्म पर भी न्यूड वीडियो को अपलोड करने की आज़ादी थी.

    follow google newsfollow whatsapp