Punjab News: कहासुनी के दौरान व्यक्ति को गोली मारने वाला पुलिसकर्मी निलंबित

Punjab News: कहासुनी के दौरान व्यक्ति को गोली मारने वाला पुलिसकर्मी निलंबित (Suspended)

CrimeTak

28 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

Punjab News: पंजाब के डेराबस्सी में चेक प्वाइंट पर मोटरसाइिकल सवार व्यक्ति से मारपीट के बाद उसे गोली मार कर घायल करने वाले पुलिस उप निरीक्षक को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया । पुलिस ने बताया कि रविवार को हुयी इस घटना के बाद लोगों के एक समूह ने हमला कर पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया ।

इस घटना का कथित वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया जिसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई कर रहा है जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उसके पैर में गोली मार दी।पुलिस ने बताया कि घायल युवक हितेश कुमार(24) को चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

घटना की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया कि इलाके में गश्त कर रही पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार एक युगल को जांच के लिये रोका । उन्होंने बताया कि इस पर महिला उप निरीक्षक बलविंदर सिंह के साथ बहस करने लगी और उसने अपने कुछ संबंधियों को वहां बुला लिया । इसके बाद वे लोग पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करने लगे ।

मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेकशील सोनी ने मंगलवार को मामले में सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने तथा उसे निलंबित करने का निर्देश दिया । सोनी ने बताया कि मौके पर मौजूद तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है ।

    follow google newsfollow whatsapp