Crime Story: पंजाब के लुधियाना में एक खौफनाक हत्याकांड (Murder Case) सामने आया है। ये घटना लुधियाना (Ludhiana) जिले के जगराओं तहसील की है। यहां रसूलपुर गांव में 24 वर्षीय जसपिंदर कौर को उसी के प्रेमी परमप्रीत सिंह ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मौत के घाट उतार दिया। वारदात बीती 24 नवंबर का है जब परमप्रीत सिंह ने जसपिंदर कौर को शादी करने के बहाने बुलाया। शादी का अरमान लिए जसपिंदर कौर अपने घर से 12 तोला सोना और 20 हजार रुपए लेकर निकली थी।
Punjab Crime: खूनी प्रेम कहानी: लुधियाना में गर्लफ्रेंड का कत्ल, फार्म हाउस में दफ्न लाश का फिलीपींस कनेक्शन
Love betrayal Murder: शादी का अरमान लिए 24 साल की जसपिंदर कौर अपने घर से 12 तोला सोना और 20 हजार रुपए लेकर प्रेमी के पास पहुंची थी, प्रेमी ने उसे दे दी दर्दनाक मौत, फार्म हाउस में दफ्न की लाश।
ADVERTISEMENT
08 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
जसपिंदर को जरा भी गुमान नहीं था कि शादी के पीछे एक खौफनाक साजिश उसका इंतजार कर रही है। किसी अनहोनी से बेखबर जसपिंदर परमप्रीत से मिलने पहुंची तो कार में परम के साथ उसका एक दोस्त एकमप्रीत भी मौजूद था। कार में बैठने के बाद जसपिंदर कुछ समझ पाती कि परम व उसके दोस्त एकमप्रीत ने कार के अंदर ही जसप्रीत का चुन्नी से गला घोंट दिया।
ADVERTISEMENT
एक दिन बाद नहर से लेने पहुंचे लाश
जसप्रीत की हत्या करने के बाद परमप्रीत वे उसके साथियों ने उसकी लाश नहर में फेंक दी। कातिलों ने जसपिंदर की लाश अबोहर ब्रांच नहर में फेंक दी। हैरानी की बात ये है कि आरोपियों को लाश फेंकने के बाद ये लगा कि नहर में पानी कम है और लाश बहकर आगे नहीं जा पाएगी लिहाजा अगले दिन यानि 25 नवंबर को आरोपियों ने जसपिंदर कौर की शव को नहर से निकाल लिया और अपनी ऑप्ट्रा कार में शव रखकर सुधार गांव में मौजूद अपने स्टड फार्म पर ले आए।
यहां परमप्रीत का सगा भाई भवनप्रीत भी मौजूद था। अब बारी थी लाश को ठिकाने लगाने की। फार्म हाउस में परमप्रीत उसका सगा भाई भवनप्रीत सिंह दोस्त एकमप्रीत और हरप्रीत सिंह मौजूद थे। फार्म हाउस में जसपिंदर की लाश रखी थी और चारों लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश में जुट गए। पहले तो चारों आरोपियों ने जसपिंदर की लाश को पराली से जलाने के का प्रयास किया। काफ कोशिशों के बावजूद ये लोग शव जला नहीं पाए और लाश अधजली रह गई।
लाश को फार्म हाउस में दफनाने का प्लान
वक्त गुजरता जा रहा था और फिर आरोपियों ने लाश को फार्म हाउस में दफनाने का प्लान बनाया। परमप्रीत के भाई ने फार्म पर एक जेसीबी बुलाई। जेसीबी वाले को बताया गया कि उनका घोड़ा मर गया है। घोड़े को दफन करने के लिए बड़ा गड्ढा खोदा जाना है। फार्म पर पहुंची जेसीबी मशीन ने फार्म के पिछले हिस्से में एक बड़ा गड्ढा खोद दिया। जिसके बाद आरोपियों ने जसपिंदर की लाश को इस गड्ढे में दबा दिया।
साथ ही लाश के ऊपर ढेर सारा नमक डाल दिया ताकि शव जल्दी गल जाए। लाश ठिकाने लगाने के बाद सभी आरोपियों ने बैठकर शराब पी और अपने अपने घर चले गए। इधर घर से गायब जसप्रीत को उसके परिजन तलाश कर रहे थे। काफी खोजबीन के बाद जसपिंदर नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी का केस दर्ज करवा दिया।
फिलीपींस से आया एक फोन कॉल
अभी पुलिस जांच में जुटी ही थी कि 03 दिसंबर को जसपिंदर के पिता के पास फिलीपींस से एक कॉल आया। दरअसल ये कॉल जसपिंदर के प्रेमी परमप्रीत के पिता ने मनीला से किया था। परमप्रीत के पिता हरपिंदर सिंह ने जसपिंदर कौर के परिजनों को बताया कि उनकी बेटी की हत्या हो चुकी है। इस जानकारी के बाद पुलिस सक्रिय हुई।
पुलिस ने जांच शुरु की और जसपिंदर का मोबाइल नंबर खंगाला गया तो पता चला कि उसकी बात कई बार प्रेमी परमप्रीत सिंह से हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने कड़ियों से कड़ी जोड़ना शुरु कर दिया। पुलिस ने सबसे पहले परमप्रीत को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु की। पुलिस की सख्त पूछताछ में परजमप्रीत टूट गया और उसके जसपिंदर के कत्ल का सनसनीखेज खुलासा कर दिया।
जेसीबी से खोद कर निकाली लाश
परमप्रीत की निशानदेही पर ही पुलिस ने स्टड फार्म से जसपिंदर की लाश को खोदकर बाहर निकाला। पुलिस ने परमप्रीत के भाई भवनप्रीत सिंह, एकमप्रीत और हरप्रीत को भी गिरफ्तार कर लिया। परमप्रीत ने पुलिस को बताया कि परमप्रीत 21 साल का है और जसपिंदर 24 वर्ष की थी जो दूर के रिश्तेदार भी लगते हैं।
दरअसल जसपिंदर और परमप्रीत में प्रेम संबंध थे और जसपिंदर लगातार शादी का दबाव बना रही थी लेकिन आरोपी शादी के लिए राजी नहीं था। यही वजह थी कि परमप्रीत ने जसपिंदर की हत्या की साजिश रची। परमप्रीत ने पुलिस को बताया कि जसपिंदर शादी के नाम पर लगातार उसे ब्लैकमेल कर रही थी।
ADVERTISEMENT