PG के बाहर छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियों के साथ ऐसा क्या हुआ कि पुलिस बुलानी पड़ी

पीजी में बाहर शॉर्ट कपड़े पहनने के चलते लड़कियों को चप्पल से पीटा, इन 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

CrimeTak

05 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

Pune Crime News: महाराष्ट्र के पुणे में शॉर्ट्स पहनने पर कुछ लोगों ने लड़कियों को चप्पल से पीटा. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चंदन नगर पुलिस ने बताया कि मामला खड़ड़ी के पहरेदार कस्बे का है.

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित लड़कियांं यहां एक पीजी में रहती है और अलग-अलग कंपनियों में काम करती है. इस संबंध में पीजी की मालकिन ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके पीजी में रहने वाली लड़कियांं के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद 6 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 448, 323, 504, 506, 143, 147, 149 के तहत मामला दर्ज किया है.

लड़कियों को चप्पल से पीटा

एजेंसी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि ये लोग अक्सर किसी न किसी बात को लेकर उनसे झगड़ते रहते हैं. इस बार उसने पीजी में रहने वाली महिलाओं के कपड़ों को लेकर ऐसा कारनामा किया.

उन्होंने बताया कि बुधवार रात कुछ लोग उनके घर आए और इस बात को लेकर झगड़ने लगे कि उनके पीजी में रहने वाली महिलाएं शॉर्ट्स पहनकर इलाके में घूमती हैं. विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने पीजी में रहने वाली बच्चियों को पहले चप्पलों से पीटा और फिर घर तोड़ने की धमकी दी.

इससे पहले हाल ही में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डकैतों ने एक घर में घुसकर दो महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया था. पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उनके घर में चोरी हुई थी, जिसके कुछ दिनों बाद उन्होंने एक चोर को घर के पास जुआ खेलते देखा. महिलाओं ने जैसे ही चोर को पकड़ने के लिए पुलिस को फोन किया, उन्हें इसकी जानकारी हुई.

महिलाओं ने बताया कि चोरों समेत आधा दर्जन लोगों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और मारपीट करने लगे. साथ ही उसके साथ अश्लील हरकतें भी करता था. प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल सिंह का कहना है कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp